वैसे तो लूडो आज के दौर के सबसे लोकप्रिय गेमों में से एक है और डिजिटल दुनियां मे भी इसकी बहुत अच्छी धूम है और आज की तारीख मे लोग सब कुछ डिजिटल ही पसंद करते है. खास कर अगर खेलों की बात की जाए तो ये सबसे आसान और सुविधाजनक मनोरंजन होता है .
डिजिटली इसे हम दुनिया के किसी भी कोने मे बैठ कर खेल सकते है लेकिन क्या आप लोग इसे डिजिटल तरीके से खेलना जानते हैं ? लूडो खेलना जितना आसान और सुविधाजनक है.
उतना ही कई तरीके के नुकसान और हानियाँ भी है तो इस लेख के माध्यम से आइये जानते है की लूडो खेलने से नुकसान क्या है और कितनी हानियां हो सकती है ? ये जानने के लिए अंत तक पढना जारी रखे.
लूडो खेलने से नुकसान
लूडो के कई सारे नुकसान है पर आजकल लूडो सबसे ज्यादा सट्टेबाजी का अड्डा बन चुका है और इसपे लोग लाखो रुपयें लगाने लगें है और ज्यादा पैसे पाने के चक्कर में लाखों पैसे इन्वेस्ट करते है और धीरे धीरे कंगाल होने लगते है और कही के नही बचते है.
लूडो खेलते खेलते उसके आदी हो जाते है जिससे उनकी सोचने समझने की क्षमता पर बहुत असर पड़ता है और भी लूडो खेलने के बहुत सारे नुकसान है जो निम्नलिखित है.
यह भी पढ़े- लूडो कैसे चालू किया जाता है? शुरुआत ,जरुरी बाते और जीतने का तरीका | Ludo Kaise chalu Kiya Jata hai?
1. दिनभर ऑनलाइन गेमों मे लगे रहना
आज कल लगभग हर व्यक्ति डिजिटली एक्टिव है और घंटों अपना वक्त इन्टरनेट पर बिता रहा है और यह सब हमारी आदत मे शामिल हो चुका है हमारा ध्यान वहां जाता ही नही की आखिर एक दिन मे हमने कितने घंटे इन्टरनेट पर बिताएं और कितने घंटे ऑनलाइन गेमों मे एक्टिव रहें सबसे पहले तो जरुरी है.
जितनी भी देर तक इन्टरनेट पे गेम खेला जाए उसका हिसाब रखा जाय. तो क्या आप अपने इन्टरनेट पे गेमें मे बिताएं गये का हिसाब रखते है? जाहिर सी बात है जवाब आएगा नही. क्यूँकी कोई भी ऑनलाइन गेम हो चाहे लूडो या कोई अन्य गेम ही क्यूँ ना हो.
ये हमारी बाकी चीजों की सोचने की क्षमता कम कर देता है और हमारा सारा ध्यान सिर्फ और सिर्फ गेम पर आके रुक जाता है. आजकल इन्टरनेट पर ऐसे तमामों खेल है जो हमे मनोरंजन प्रदान करते है पर ये मनोरंजन के साथ साथ हमे कई तरह के मानसिक तनाव भी देते है.
हम इस तरह के तनाव को समझ नही पाते और गेम मे लगे रहते पर इस तरह के तनाव का सबसे ज्यादा असर हमारे दिमाग पर हमारे सोचने विचारने की क्षमता पर पड़ता है और हमे कई तरह की दिक्कते होने लगती है जैसे याददास्त का कमजोर होना आदि कई अन्य तरह की समस्याएं हो जाती है.
आजकल अक्सर देखा जाता है ज्यादातर बच्चे और युवा अपना समय अब अकेले ही बिताना पसंद करते है और अपने इस कीमती वक्त को इन्टरनेट पर जाया करते है और ऐसे गेमों की तरफ आकर्षित हो जाते है जो हमारे शरीर मे कई तरह के विकार उत्पन्न करते है.
धीरे धीरे इसका असर भी दिखाई देने लगते है जैसे भुख का ना लगना, किसी अन्य कामों मे मन ना लगना, शरीर में आलस्य का उत्पन्न होना और भी कई तरह के विकार पैदा हो जाते है.
2. डिजिटल गेमो की लत लग जाना
अब देखा जा रहा है आजकल मनोरंजन भी डिजिटल हो गया है और हम ऑनलाइन गेमों का इस्तेमाल करने लग गये हम रोज नये नये गेमों की तलाश मे रहते है और नये गेमों की तलाश मे हम ये जान ही नही पाते कौन सा गेम हमारे लिए खतरनाक साबित हो सकते है और खतरनाक गेमों की खासियत भी यही है.
ये बहुत जल्दी हमें अपनी ओर आकर्षित कर लेते है और खेलते-खेलते हम कब इसके आदी हो गये हमे खुद नही पता चलता और बहुत सारी पालिसी का हवाला देकर हमे अपनी जाल मे फंसा लेते है और हम जान ही नही पाते की कब हमारा इतना बड़ा financially loss हो गया.
ये बात तो कर ली हमने कई अन्य ऑनलाइन गेमों की पर अब आगे बात करते है डिजिटल गेमों के सबसे लोकप्रिय गेम लूडो की आज तक तो हम सभी ने लूडो के फायदे और लूडो से पैसे कमाने के बारे में सुना होगा पर आज जान लीजिये लूडो खेलने से किस तरह के नुकसान और हानियाँ हो सकती है.
ऑनलाइन लूडो खेलने के नुकसान- डिजिटल लूडो खेलने के अब कई सारे नुकसान सामने आ चुके है जैसे-
3. फाइनेंशली लॉस
अब लोग पैसे कमाने की चाहत में लूडो के लिए काफी पैसे खर्च हैं कई बार पैसे कमा भी लेते हैं और धीरे-धीरे इसके लती होते जाते हैं और अब लूडो गेम के कई ग्रुप भी बनाए जाने लगे हैं और बहुत सारे लोग इस ग्रुप का हिस्सा भी बन जाते हैं.
पैसे कमाने के लालच में अपना काफी बड़ा नुकसान कर बैठते हैं , जो आपको ग्रुप में ऐड करके आपके फोन से आपकी सारी प्राइवेट जानकारियां चुरा लेते हैं और आपके अकाउंट से सारे पैसे साफ कर जाते हैं.
यह भी पढ़े- लूडो किंग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी – उत्पत्ति और कैसे खेले? | Ludo king ke bare me
4. मानसिक थकावट
बहुत सारे लोग को लगता है की लूडो खेलने से दिमाग की ऊर्जा बढ़ती है परंतु यह बात नहीं जानते कि धीरे-धीरे गेम खेलते खेलते हमारा दिमाग थक जाता है और कई तरीके से इसका असर हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर पडता है हमारा मन किसी भी अन्य कामों में नहीं लग पाता और किसी भी एक जगह हम अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते.
जिसकी वजह से हम चिडचिडाहट, आलस्य से घिर जाते हैं और दिमागी तौर पर कमजोर होते जाते हैं जहां हमें लगता रहता है कि लूडो गेम खेलने से हमारे दिमाग का विकास होता है परंतु यह सर्वाधिक सत्य नहीं है और क्या हमारी रणनीति पर तय करता है कि हम कैसे खेल रहे हैं.
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कोई भी चीज हो उसकी अति कभी ठीक नहीं होती वैसे ही यह बात लूडो पर पर भी लागू होती है .
यह भी पढ़े- लूडो में कितनी गोटी होती है? गोटी का महत्व और फेकने का तरीका | Ludo goti
5. फिजिकली कम एक्टिव होना
जैसे-जैसे हम ऑनलाइन लोगों से जितना ज्यादा जुड़ते जा रहे हैं उतना ही काम हम अपने आसपास लोगों से जुड़े है और जब सेलूडो जैसे गेम डिजिटल दुनिया में आए हैं हमारा सारा समय डिजिटल ही मनोरंजन प्राप्त करने में जा रहा है और यह हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक साबित हो रहा है.
धीरे-धीरे हम काम एक्टिव होते जा रहे हैं हमारा ध्यान फिटनेस पर जाता ही नहीं है और हम स्लो होते जा रहे हैं जिससे शारीरिक श्रम नहीं कर पाते हैं और कई तरह के विकारों से ग्रस्त हो जाते हैं और जिस उम्र में हमें फिट और चुस्त दुरुस्त होना चाहिए उस उम्र में शिथिल होते जा रहे हैं इसका एकमात्र कारण है फिजिकली एक्टिव ना होना.
6. शर्त लगाना हानिकारक हो सकता है
अब तो देखा जाता है कि लूडो गेम में लोग जीतने के लिए लाखों रुपए की शर्त भी लगते हैं और गलत लोगों के साथ खेलने लग जाते हैं जो सिर्फ लूडो गेम के लिए आपका इंटरेस्ट पैदा करते हैं और आपसे लाखों रुपए खर्च करवा के दुगना पैसे जीतने की बात करते हैं .
और लालच में आकर कुछ इनकी बातों में आ जाते हैं और फिर आपका भरोसा जीतने के लिए वह व्यक्ति आपको जीत दिला देता है और फिर फिर आप आत्मविश्वास के साथ पहले से ज्यादा पैसे लगाकर खेलने लग जाते हैं और हार जाते हैं.
यह भी पढ़े- लूडो किंग फास्ट जीतने वाली – कैसे खेले ,नियम और विशेषताएं | ludo king fast jitne wali
7. ठगी का शिकार
अगर आप भी लूडो गेम ऑनलाइन किसी भी व्यक्ति के साथ खेलते हैं तो सावधान रहें क्योंकि वह व्यक्ति एक ठग भी हो सकता है ऐसे कई मामले देखने में आए हैं जहां अधिक पैसे जीतने के चक्कर में बहुत लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं.
ठग आपके साथ खेलते खेलते आपके मोबाइल फोन का डाटा और प्राइवेट जानकारियां जुटा लेता है और आपको पता भी नहीं चलता आपके खाते से कब लख रुपए साफ हो गए जब लूडो खेले बहुत ही सावधानी पूर्वक खेलें ऐसे किसी भी अनजान व्यक्तियों के साथ लूडो गेम खेलने से बचे.
8. आंखों पर असर
लूडो गेम ही नही बल्कि किसी भी डिजिटल प्लेटफार्म पर अगर आप ज्यादा समय बिताते है तो जाहिर सी बात है इसका सीधा असर हमारी आंखों पर पड़ता है क्योंकि फोन और कंप्यूटर की स्क्रीन बिल्कुल लगातार देखते रहने से आंखों का पानी सूख जाता है.
जिससे आंखों में चुभन और जलन जैसे कई तरह के दुष्परिणाम देखने को मिलते हैं पर बहुत से लोग यह सब जानते हुए भी लगातार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपने समय का दुरुपयोग करते रहते हैं और खासकर गेम खेल कर जैसे लूडो आदि .
यह भी पढ़े- लूडो प्लेयर की संख्या ,खेल के नियम ,फायदे और नुकसान | Ludo player
9. खराब स्वास्थ्य
अक्सर हमने अपने आस पास ऐसे बहुत से लोगों को देखा होगा जो पहले तो ठीक रहते हैं पर धीरे-धीरे उनका स्वास्थ्य बिगड़ जाता है और वह कमजोर होते जाते हैं और अक्सर ऐसे लोगों को देखा होगा वह अकेले रहना पसंद करते हैं और उनका सबसे पसंदीदा काम इंटरनेट पर लगे रहना होता है.
और हम जान नहीं पाते कि वह आखिर इंटरनेट पर किया क्या करते हैं पर देखा जाये तो ऐसे लोग डिजिटल गेम में अपना समय जाया करते रहते हैं जिससे उनको पता भी नहीं चलता और धीरे-धीरे इसका असर उनके स्वास्थ्य पर पढ़ता रहता है जिससे भूख न लगना हाथ पैरों में दर्द होना सिर दर्द होना आज जैसी समस्याएं होती हैं.
10. अकेलेपन का शिकार
वैसे तो हम सब जानते हैं कि इंटरनेट हमारे लिए लाभकारी भी है और हानिकारक उससे ज्यादा है पर जब से डिजिटल दुनिया में लूडो और अन्य तरीके के ऑनलाइन गेम आए हैं तब से बहुत से युवा और बच्चों को हम देखते हैं वह दिन भर लूडो गेम और अन्य तरीके के गेम में लगे रहते हैं.
और उन्हें पता भी नहीं चलता कि कब वह अकेलेपन के शिकार हो जाते हैं इन्हीं लोगों के साथ उठना बैठना बातें करना अच्छा नहीं लगता और धीरे-धीरे अकेलेपन और डिजिटल गमों के साथ ही उनका मन लगने लगता है और आगे चलकर या डिप्रेशन का रूप ले लेता है जो बहुत ही ज्यादा हानिकारक होता है.
कुछ सावधानियां
- जब भी लूडो गेम डाउनलोड करें ध्यान रखें कि वह एप वेरीफाइड हो क्योंकि ऐसे बहुत सारे लूडो ऐप है जो आपके फोन का डाटा हैक कर सकते हैं.
- किसी भी अनजान व्यक्तियों के साथ लूडो गेम खेलने से बचे क्योंकि वह व्यक्ति एक ठग भी हो सकता है और आपके खाते से लाखों रुपए साफ कर सकता है.
- दिन भर लूडो गेम खेलने से बचे क्योंकि दिन भर लूडो खेलने से आपको कई तरह के मानसिक विकार भी हो सकते हैं.
- सबसे जरूरी बात जब लूडो गेम खेलें शर्त लगाने से बचे क्योंकि जीतने के चक्कर में आप दोगुनी पैसे लगाकर हार भी सकते हैं.
- कोशिश करें लूडो हमेशा एक अनुभवी व्यक्तियों के साथ खेले क्योंकि उनके साथ खेलने से भी नई चीज़ सीखने को मिलेगी और आप सही रणनीति तैयार कर सकेंगे.
FAQ: लूडो खेलने से नुकसान
लूडो के नुकसान क्या हैं?
क्या लूडो दिमाग का गेम है?
क्या भारत में लूडो गेम कानूनी है?
निष्कर्ष
इस लेख के माध्यम से हमने कोशिश की है कि लूडो खेलने से नुकसान से आपको अवगत कराया जाए किस तरह से लूडो गेम भी हमारे लिए हानिकारक है और उसके कई नुकसान है यह हमारे स्वास्थ्य को भी इफेक्ट करता है.
हमने लूडो से जुड़ी कुछ जानकारियां भी आपके साथ साझा की है हम उम्मीद करते हैं आपके लिए या लेख उपाय होगा और आपको यह अवश्य ही पसंद आया होगा धन्यवाद.