लूडो कैसे चालू किया जाता है? शुरुआत ,जरुरी बाते और जीतने का तरीका | Ludo Kaise chalu Kiya Jata hai?

लूडो एक प्रसिद्ध मल्टीप्लेयर रणनीति बोर्ड गेम है इस गेम को बौद्धिक कुशलता द्वारा खेला जाता है वैज्ञानिक दृष्टिकोण के अनुसार इस गेम को पुराने समय में भी खेला जाता था लेकिन आज के वर्तमान समय में इस गेम को आदिकाल से ज्यादा पसंद किया जाता है.

यदि लूडो गेम को आप व्यक्ति कंप्यूटर या फिर दूर निवास कर रहे मित्र के साथ खेलना चाहते हैं तो उस समय लूडो कैसे चालू किया जाता है इसके विषय में बहुत से खिलाड़ियों को जानकारी नहीं होती है और वह खेलना तो अपने मित्र के साथ चाहते हैं लेकिन वह गलती से दूसरे ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेते हैं.

लूडो कैसे चालू किया जाता है ,Ludo Kaise chalu Kiya Jata hai ,लूडो में जीतने के लिए ऐसे खेले ,Ludo Mein jitne ke liye Kaise Khele,

इसीलिए आज हम आप लोगों को लूडो कैसे चालू किया जाता है इसका एक सुनिश्चित तरीका बताएंगे जिसे फॉलो करके आप अपने मनपसंद के व्यक्ति मित्र या फिर कंप्यूटर के साथ इस गेम को खेल सकते हैं लूडो कैसे चालू किया जाता है इससे जुड़ी जानकारी विस्तार से समझने के लिए हमारे इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें.

लूडो कैसे चालू किया जाता है ?

लूडो खेल इतना ज्यादा फेमस है कि इसके विषय में लगभग सभी लोग कुछ ना कुछ आवश्यक जानते हैं इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो अपने बचपन में लूडो गेम को इस तरह से खेला है कि इस गेम से उनकी बचपन की यादें भी जुड़ गई हैं स्वयं मता अनुसार लूडो हमारा भी पसंदीदा गेम है.

हमने इसे अपने बचपन में सबसे ज्यादा खेला है इस गेम को खेलना रोचक होने के साथ-साथ आकर्षक लगता है इसीलिए लूडो गेम को सभी लोग खेलना बेहद पसंद करते हैं लूडो कैसे चालू किया जाता है इसका तरीका कुछ इस प्रकार है.

  1. लूडो खेलने के लिए सबसे पहले इस गेम को डाउनलोड कर साइन अप करना पड़ता है उसके बाद आप जैसे ही इस गेम के आइकॉन के ऊपर क्लिक करेंगे गेम का फीचर्स खुल जाएगा.
  2. आपको यहां पर चार ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आप अपनी इच्छा अनुसार कंप्यूटर के साथ खेलना चाहते हैं या फिर अपने फ्रेंड के साथ खेलना चाहते हैं उस हिसाब से ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं.
  3. मान लीजिए आप दूर निवास कर रहे अपने दोस्त के साथ लूडो गेम खेलना चाहते हैं तो आपको play with friend वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आपको प्लेयर सिलेक्ट एवं कॉइन सिलेक्ट का ऑप्शन मिलेगा जहां से आप प्लेयर एवं कॉइन सिलेक्ट कर ले.
  4. कॉइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको + एवं – का चिह्न भी मिल जाएगा जिस पर क्लिक करके आप कॉइन को इच्छा अनुसार घटा और बढ़ा सकते हैं.
  5. ऐसा करने के बाद तत्पश्चात प्ले वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लूडो गेम चालू कर सकते हैं अब आपकी बौद्धिक कुशलता पर निर्भर करता है कि आप इस गेम को जीत पाते हैं या नहीं क्योंकि आपके सामने वाला खिलाड़ी आप से भी ज्यादा एक्सपर्ट हो सकता है.

यह भी पढ़े- लूडो किंग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी – उत्पत्ति और कैसे खेले? | Ludo king ke bare me

लूडो खेल की शुरुआत किस रंग का खिलाड़ी करता है ?

लूडो खेल में लाल,पीला नीला एवं हरे इन चार रंग के घर होते हैं इसमें चारों खिलाड़ी अपने मनपसंद का घर चयन कर सकते हैं सबसे पहले पासा पलट कर लाल रंग के घर का खिलाड़ी इस खेल की शुरुआत करता है उसके बाद बारी-बारी से सभी खिलाड़ी पास पलटते हैं जिस खिलाड़ी की चाल में सबसे पहले छह अंक पासा पर दिखाई देता हैं वह अपनी गोटी को घर से बाहर निकाल कर आगे बढ़ा सकता है.depth of field photography of man playing chess

6 आने पर खिलाड़ी को टर्न के तहत नई चाल चलने का मौका भी दिया जाता है अब नंबर वाइज खिलाड़ी अपनी चाल को दिमाग लगाकर चलते हैं जो खिलाड़ी इस खेल में सबसे अच्छी बौद्धिक कुशलता की रणनीति अपनाते हैं उनके जीतने के चांसेस सबसे ज्यादा रहते हैं हालांकि कई बार जो खिलाड़ी पहले हारने की कगार पर होता है वह अंतिम समय में इस गेम का विजेता बन जाता है.

यह भी पढ़े- लूडो में कितनी गोटी होती है? गोटी का महत्व और फेकने का तरीका | Ludo goti

लूडो खेलते समय ध्यान रखने योग्य बातें

लूडो खेलते समय अगर आप अपने दिमाग में इसके नियमों को ध्यान में नहीं रखते हैं तो आप कितना भी गेम में जीतने का प्रयास करें लेकिन आपके हारने के चांस ज्यादा रहेंगे इसीलिए अगर आप लूडो गेम में किसी भी तरह करके जीतना चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा बताए गए इन नियमों का पालन अवश्य करना होगा.

  • गेम में जीतने के लिए अपनी चारों गोटियों को एक्टिव रखें यानी कि किसी एक गोटी को लगातार ना बढ़ाकर सभी गोटियों को बारी-बारी से बढ़ाते रहें.
  • किसी भी तरह अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी की गोटी को काटने का मौका ना गवाए जैसे ही मौका मिले इसकी गोटी को काटकर आगे बढ़े.
  • अपनी गोटी को केवल घर में प्रवेश करना ही इस गेम का उद्देश्य नहीं है गेम में जीत पाने के लिए सामने वाले खिलाड़ी की गोटे पर भी बराबर नजर बनाए रखें.
  • जीतने की कगार पर पहुंचकर ज्यादा रिस्क ना लें क्योंकि यहां पर रिस्क लेना आपके हारने के चांसेस को कई गुना बढ़ा सकता है.
  • अवसर देखकर अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को चकमा देकर जल्दी से अपने रंग के घर में पहुंचने का प्रयास करें क्योंकि इस गेम का विजेता वही होता है जो सबसे पहले अपने रंग के घर में चारों गोटियों को पहुंचता है.

लूडो में जीतने के लिए कैसे खेले ?

जहां तक हम जानते हैं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो गेम को सिर्फ और सिर्फ टाइम पास करने के लिए खेलते हैं उन्हें गेम में जीतने या हारने से इतना ज्यादा फर्क नहीं पड़ता लेकिन जो लोग गेम में पैसा लगाकर खेलते हैं या फिर जिनके अंदर गेम में जीतने का जुनून होता है उन्हें हारना बिल्कुल भी पसंद नहीं इसीलिए वह गेम में एक ऐसी बौद्धिक स्किल का प्रयोग करना चाहते हैं.

  1. जिससे वह गेम में कभी ना हारे तो अगर आप भी लूडो गेम में जीत कर जश्न मनाना चाहते हैं तो आप इस गेम को हमारे द्वारा बताए गए तरीके से खेल सकते हैं यह तरीका बेहद आसान है और अगर आप इस तरीके को फॉलो करते हैं तो आपके जीतने के चांसेस कई गुना बढ़ जाएंगे.
  2. सबसे पहले अपने चारों टोकन खोलें उसके बाद उन्हें एक-एक करके बढ़ते रहें.
  3. लूडो गेम में 6 आने पर टर्न मिलता है इसीलिए पासा फेंकने की कला या फिर उसकी ट्रिक को जानकर ज्यादा बार चिल्लाने का प्रयास करें.
  4. सामने वाले खिलाड़ी को कभी भी अपने आप से कम ना समझे ना ही उसे अपनी कमजोरी के विषय में बताएं.
  5. यदि आपको ऐसा लगता है कि आप गेम में हारने वाले हैं तब भी धैर्य बनाए रखें और अपनी चाल को बुद्धिमानी के साथ चले.
  6. मौका देखते रहे जैसे ही मौका मिले प्रतिद्वंदी को बैक भेज कर खुद आगे बढ़ जाए जीतने के लिए लूडो गेम में आपकी रणनीति आपकी दोस्त होगी इसीलिए हमेशा बुद्धिमानी की रणनीति का प्रयोग करें.

यह भी पढ़े- लूडो प्लेयर की संख्या ,खेल के नियम ,फायदे और नुकसान | Ludo player

लूडो गेम लिंक को डाउनलोड करें ?

लूडो गेम खेलना बहुत आसान है तो अगर आप लूडो गेम खेलना चाहते है तो हमरे दिए गए link से लूडो गेम Download कर सकते है. लूडो गेम खेलना कुछ लोगों को इतना ज्यादा पसंद होता है कि वह पैसे देकर भी Download करते है.

Ludo King™ Download

लूडो गेम से संबंधित जानकारी

लूडो गेम खेलना कुछ लोगों को इतना ज्यादा पसंद होता है कि वह दिन में अपना बहुमूल्य समय निकालकर इस गेम को खेल कर डेली मस्ती करते हैं और गेम खेलना भी चाहिए क्योंकि गेम खेलने से स्मृति शक्ति तीव्र होती है मानसिक बीमारियां होने का खतरा कम रहता है.

इसके साथ ही मानसिक तनाव आदि की समस्या से भी काफी हद तक छुटकारा मिलता है इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को जिस भी गेम में इंटरेस्ट है उसे दिन में 30 से 45 मिनट अवश्य खेलना चाहिए हम यह नहीं कहते हैं कि आप लूडो ही गेम को खेलें आप किसी ऐसे भी गेम का चयन कर सकते हैं.yellow red and green plastic toy

जिसमें आपकी रुचि हो क्योंकि कोई भी कार्य बिना रुचि के सुचारू रूप से नहीं होता है हालांकि आप जिस भी गेम को खेलते हैं उसे खेलने का समय सर्कल निश्चित रखें मान लीजिए आप लूडो गेम खेलना पसंद करते हैं तो इस गेम को 1 घंटे से ज्यादा ना खेलें क्योंकि ज्यादा गेम खेलना भी आपको अप्रत्यक्ष रूप से कमजोर बनाएगा ऐसा वैज्ञानिकों का कहना है.

हालांकि अगर आप 30 से 45 मिनट गेम खेलते हैं तो इससे आपका किसी भी तरह का नुकसान नहीं बल्कि या आपके लिए वरदान स्वरुप फायदेमंद होगा इसीलिए जब भी मान नीरश हो तो अपने मनपसंद के गेम को कुछ समय खेल कर अपने मन को हल्का करें.

यह भी पढ़े- लूडो स्टार गेम कैसे खेलें? अभी डाउनलोड करे और जीते | Ludo star

FAQ: लूडो कैसे चालू किया जाता है ?

लूडो गेम कितनी देर खेलना चाहिए ?

यदि कोई बच्चा लूडो गेम को 30 से 40 मिनट रोजाना खेलता है तो इससे उसका बौद्धिक विकास एवं स्मृति शक्ति तीव्र होती है.

क्या लूडो गेम खेलने से पैसा मिलता है ?

अगर आप लूडो गेम में पैसा लगाकर खेलते हैं तो जीतने पर आपको इस गेम में कुछ पैसे मिलते हैं.

लूडो गेम में तीन छक्के लगाने से क्या होता है ?

लगातार दो बार 6 आने पर लूडो गेम में खिलाड़ी को दो बार नई चाल चलने का मौका मिलता है लेकिन जैसे ही तीसरी बार 6 आते हैं खिलाड़ी अपनी चाल को खो देता है.

निष्कर्ष

दोस्तों आज इस लेख में हमने लूडो कैसे चालू किया जाता है? इस शीर्षक के विषय में बात की है इसके अलावा लूडो खेलते समय किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए और लूडो गेम किस तरह से खेलें जिससे कि आपको इस गेम में हार का सामना न करना पड़े इसके विषय में भी हमने आप को इस लेख में जानकारी दी है.

अगर आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा तो आपको लूडो कैसे चालू किया जाता है इस तथ्य से जुड़ी समस्त जानकारी विस्तार पूर्वक मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमने इस लेख में जो भी जानकारी दी है वह आप लोगों के लिए कहीं ना कहीं फायदेमंद साबित हुई होगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top