लूडो गेम जीतने का सबसे आसान तरीका | Ludo game jeetne ka sabse aasan tarika : गेम मनोरंजन प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण साधन है आज के समय में ज्यादातर लोग गेम को खाली समय में खेल कर अपनी जीत का आनंद लेना चाहते हैं इसके लिए वह अपने मनपसंद के गेम का चयन करते हैं लूडो भी एक लोकप्रिय गेम है.
जिसको खेलने वाले यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि यह गेम जीत का आनंद उठाने के साथ-साथ अपने यूजर्स को पैसा जीतने का अवसर भी देता है बढ़ती टेक्नोलॉजी के कारण अब लूडो के अंतर्गत कुछ ऐसे गेम भी शामिल हैं जहां पर आप ऑनलाइन गेम खेलते हुए महत्वपूर्ण रणनीति का प्रयोग कर गेम में आसानी से जीत कर पैसे भी कमा सकते हैं जहां तक हम जानते हैं.
गेम तो बहुत से लोग खेलते हैं लेकिन जीत पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है क्योंकि आपके सामने वाला प्रतिद्वंदी खिलाड़ी आपसे भी ज्यादा एक्सपर्ट हो सकता है इसीलिए यदि आप लूडो गेम जीतने का सबसे आसान तरीका खोज रहे हैं तो आज आपकी समस्या का समाधान हमारे पास है.
इस लेख में आगे हम आप लोगों को लूडो गेम में जीतने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स एवं बिंदुओ के विषय में जानकारी देंगे आप हमारे द्वारा बताए गए महत्वपूर्ण निर्देश बिंदुओं का पालन करके लूडो गेम में आसान तरीके से जीत सकते हैं लूडो गेम जीतने का सबसे आसान तरीका जानने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक अवश्य पढ़ें.
लूडो गेम जीतने का सबसे आसान तरीका | Ludo game jeetne ka sabse aasan tarika
लूडो बोर्ड पर खेला जाने वाला एक रणनीति खेल है इस खेल को दो से चार लोगों के मध्य खेला जाता है लूडो गेम में आपके साथ प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी के रूप में तैनात आपका मित्र, पारिवारिक जन एवं ऑनलाइन खेलने पर अनजान व्यक्ति भी हो सकता है गेम में जीतने पर एक मनोरंजक एवं प्रसन्नता भरे आनंद की अनुभूति होती है यही वजह है.
गेम के प्रत्येक खिलाड़ी गेम में जीत कर अपनी जीत का आनंद लेना चाहते है लूडो एक बहुत ही प्राचीन गेम है जिसकी उत्पत्ति पच्चीसी नमक खेल से मानी गई है जिस तरह वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है उसी तरह गेमिंग प्लेटफार्म पर नए-नए गेम भी आ रहे हैं जो कि अपने यूजर्स को खेल का आनंद लेने के अलावा पैसे जीतने का भी अवसर देते हैं.
यही वजह है कि आज के समय में लूडो जैसे गेम को लोगों द्वारा लगातार लोकप्रियता मिल रही है पहले इस गेम को लोगों के बीच ऑफलाइन ही खेला जाता था क्योंकि पुराने समय में लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं हुआ करते थे लेकिन अब लोग इसे ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन मोबाइल ऐप पर खेलते हैं.
लूडो गेम खेल कर मनोरंजन के साथ-सा पैसे जीतने के चक्कर में इस गेम को खेलने वाले यूजर्स लूडो गेम जीतने का सबसे आसान तरीका जानना चाहते हैं आज हम आप लोगों को इस लेख में लूडो गेम जीतने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स एवं लूडो गेम में बिना किसी परेशानी के जीत हासिल करने के लिए बिंदुओं पर बात करेंगे लूडो गेम जीतने का सबसे आसान तरीका जानने के लिए हमारे इस लेख को पढ़ते रहें.
1. मौका मिलते ही प्रतिद्वंदी सामने वाले खिलाड़ी की गोटी को काट दे
लूडो गेम में चारों खिलाड़ियों को चार अलग-अलग रंग की गोटी के पीस मिलते हैं उनका उद्देश्य जल्दी से अपने रंग के घर में प्रवेश कर जीतना होता है जल्दबाजी के चक्कर में लोग अपने घर में प्रवेश करने के लिए प्रतिद्वंदी की गोटियों को काटना आवश्यक नहीं समझते हैं.
जिसकी वजह से वह लूडो गेम में पहले तुम एकदम जीतने की कगार पर होते हैं लेकिन वह गेम के आखिरी स्टेज में हार जाते हैं इसीलिए लूडो गेम खेलते समय हमेशा अपने घर में प्रवेश करने जितना आवश्यक प्रतिद्वंदी की गोटियों को काटना भी समझना चाहिए यह ट्रिक आपको लूडो गेम में जल्दी जितने में मदद करेगी.
2. सक्रिय रूप से चारों गोटियों पर बराबर नजर बनाए रखें
लूडो गेम में जीतने के लिए सबसे आवश्यक ध्यान रखने योग्य बात यह है कि आप अपनी सभी गोटे को एक्टिव रखें इसके अलावा लूडो गेम की एक ही गोटी पर अपना पूरा ध्यान न देकर लूडो गेम की चारों गोटियों को बढ़ाते रहें जो कि दूसरे खिलाड़ी की गोटे से काफी दूर है.
कई बार गेम को खेलने वाले लोग अपना सारा ध्यान एक ही गोटी के ऊपर लगा देते हैं वह उस गोटी को नहीं बढ़ाते,जो दूसरे खिलाड़ी की गोटी से दूर होती है ऐसी गोटी पर आपके प्रतिद्वंदी खिलाड़ी की पूरी नजर होती है मौका मिलते ही वो उस गोटी को काट देते हैं.
3. जीतने की कगार पर पहुंचकर रिस्क न लें
अगर आप अपने घर में प्रवेश हेतु एकदम नजदीक हैं और आपके ही गोटी के पास आपके प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी की गोटी है तो ऐसे में गोटी को बढ़ाते हुए रिक्स ना ले उस गोटी को बढ़ाएं जिसके कटने की संभावना कम हो.
4. लूडो गेम में जीतने के लिए ट्रिक अपनाकर ज्यादा बार 6 लाएं
यदि आप लूडो गेम में चाल चलते समय बार-बार 6 लकार अपने जितने के चांस को बढ़ाना चाहते है तो आप इसके लिए चाल चलते समय अंगूठे से चले अंगूठा का प्रयोग कर चाल चलने पर 6 आने के चांस बहुत ज्यादा रहते हैं अगर एक बार अंगूठे से चलने पर 6 नहीं आते हैं तो घबराएं नहीं दोबारा प्रयास करें जब आप बार-बार इस तरीके को अपनाएंगे तो आपके लिए 6 लाना बहुत ही आसान हो जाएगा.
5. मुश्किल समय में धैर्य से आगे बढ़े
हो सकता है कि आप लूडो गेम खेलते समय पहले एकदम हारने की कगार पर आ जाए ऐसे में धैर्य बनाए रखें और अपनी चाल को सोच समझ कर चले सही नंबर आने का इंतजार करें जैसे ही आपको चांस मिलता है बाहर आकर आप अपनी गोटियों को फैलाकर सामने वाले खिलाड़ी को आगे जाने से रोक सकते हैं.
मुश्किल घड़ी में भी आप बुद्धिमानी एवं धैर्य के साथ खेल कर स्वम के जीतने के चांस को बढ़ाकर आखरी स्टेज में जीत भी सकते हैं लेकिन यह पूरी बात आपके गेम खेलने की योग्यता पर निर्भर है.
लूडो गेम में जीतने के लिए कैसे खेले ?| Ludo game men jeetne ke liye kese khele
लूडो एक ऐसा गेम है जिसके साथ बहुत से लोगों के बचपन की यादें जुड़ी हुई है जो भी व्यक्ति गेम खेलने का शौकीन होता है वह किसी भी गेम में हारना नहीं चाहता है लेकिन जब किसी खिलाड़ी को गेम के विषय में सही जानकारी नहीं होती है तो वह अज्ञानता के कारण गेम में हार जाता है कुछ लोगों को तो गेम की हार का बुरा नहीं लगता है क्योंकि गेम में हारना और जितना तो चलता ही रहता है लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं.
जो गेम में हार जाने पर एकदम उदास हो जाते हैं और उन्हें अपनी हार बर्दाश्त नहीं होती जिसकी वजह से वह लूडो गेम में जितने का आसान तरीका जानना चाहते हैं अगर आप भी लूडो गेम को खेलना पसंद करते हैं लेकिन आपको जीतने के लिए लूडो गेम खेलने की टिप्स के विषय में जानकारी नहीं है तो आप हमारे द्वारा बताए गए महत्वपूर्ण बिंदुओं का प्रयोग कर लूडो गेम में आसानी से जीत सकते हैं.
- लूडो गेम खेलने के लिए सबसे पहले चार रंगों में से अपने मनपसंद के रंग का चयन करें.
- लूडो गेम खेलने से पहले ही इस गेम के सभी नियमों को भली भांति समझ ले अगर आपने इस गेम को पहले कभी नहीं खेल है तो सबसे पहले इस गेम को ट्रायल रूप में खेले.
- तत्पश्चात अपनी चाल चले पासा पर महत्वपूर्ण अंक प्राप्त कर अपनी सभी गोटियों को बाहर निकले.
- एक ही गोटी को दौड़ने की बजाय अपनी सभी गोटी को समय-समय पर बढ़ाएं.
- मौका मिलते ही प्रतिद्वंदी की गोटी को रास्ते से हटाकर आगे बढ़े प्रतिद्वंदी को काटने का मौका कभी भी गवाए नहीं.
- जीतने के लिए आवश्यक ट्रिक जानकर अपनी चाल को चलते रहें.
- अगर आप गेम को ऑफलाइन खेल रहे हैं तो जीतने के लिए आप फ्री कॉइन को कलेक्ट कर सकते हैं.
- पासा को अंगूठा से दबा कर चले ऐसा करने से आप बार-बार छः लाने में सक्षम होंगे जिससे आपको एक नई चाल चलने का मौका मिल जाएगा.
- प्रतिद्वंदी की गोटी को काटकर जल्दी से विनर बनने हेतु अपने रंग के घर में गोटी को प्रवेश कर विजय करें.
ऑनलाइन लूडो गेम में जीतने के लिए आसान ट्रिक्स (Tricks)
स्वयं मत अनुसार हमारे बचपन में लोग लूडो गेम को ऑफलाइन बैठकर खेला करते थे क्योंकि उस समय लोगों के पास टच फोन नहीं हुआ करते थे लेकिन अब तो बड़े बच्चे बूढ़े सभी के पास ज्यादातर टच फोन है और अब वह ऑफलाइन भी लूडो गेम को मोबाइल पर ही खेलते हैं.
ज्यादातर लोग तो इस गेम को ऑनलाइन ही खेलना पसंद करते हैं क्योंकि वहां पर उनका टाइम पूरी तरह से वेस्ट नहीं होता है अगर वह गेम में जीत जाते हैं तो उन्हें कुछ पैसे भी मिलते हैं यही वजह है कि अब लूडो गेम के चाहता इस गेम को ऑनलाइन जीतना चाहते हैं ऑनलाइन जीतने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जिन्हें ध्यान में रखना आवश्यक है.
1. चारों टोकन को खोलें
गेम में जल्दी जीतने के लिए गेम के नियमों को भली भांति समझ ले सबसे पहले पासा पलटकर अपने चारों टोकन को बाहर निकले और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर सामने वाले प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को घेरने का प्रयास करें
2. एक ही गोटी को लगातार बढ़ाने की बजाय सभी गोटियों को बढ़ाए
ऑनलाइन किसी भी तरह का पैसे वाला या फिर केवल मनोरंजन के लिए ही लूडो किंग जैसा गेम खेलते समय एक ही गोटी को लगातार ना बढ़ाए ऐसा करने से आपके हारने के चांस उत्पन्न हो सकते हैं इसीलिए आपको गेम की सभी गोटी को आवश्यकता अनुसार बढ़ाना चाहिए.
3. गोटी को सुरक्षित स्टॉप वाले स्थान पर पहुंचाएं
अपनी गोटी को हमेशा सुरक्षित रखने के लिए स्टॉप वाले स्थान पर ही रोके क्योंकि बीच में गोटी रोकने पर आपके कटने की संभावना बढ़ सकती है आपको अपनी गोटी को सुरक्षित रखकर प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी की गोटी को काट कर आगे बढ़ने पर फोकस करना है.
4. अपनी नजर प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी की गोटी पर भी बनाए रखें
जैसे ही आप दूसरे खिलाड़ी की गोटी को काट देते हैं आपको झटपट अच्छे अंक प्राप्त करके घर में प्रवेश करने के लिए कदम बढ़ाना है मौका मिलते ही अपने रंग के घर में प्रवेश कर जल्दी विनर बनने का प्रयास करें.
5. दिमाग लगाकर अपनी चाल चले
लूडो गेम खेलते समय आपको बहुत ही सावधानी बरतते हुए उचित पति का प्रयोग कर अपनी चाल को चलना है जिससे कि आप लूडो गेम में आसानी से जीत पाए इस तरह आप हमारे द्वारा बताए गए महत्वपूर्ण निर्देश बिंदुओं का पालन करके लूडो गेम में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीके से जीतने के चांस को दोगुना कर सकते हैं.
जीतने के लिए पालन करने हेतु लूडो गेम के महत्वपूर्ण नियम
अगर आप लूडो गेम में खेल कर अपनी जीत का जश्न मनाना चाहते हैं तो आपको इस गेम के सभी महत्वपूर्ण नियमों का पालन करना होगा क्या आप लोगों को पता है कि लूडो गेम खेलने के नियम कौन से हैं जो लोग इस गेम को खेलते होंगे उन्हें इस गेम के नियमों के विषय में अवश्य ही जानकारी होगी.
लेकिन अगर आप में से किसी भी व्यक्ति को लूडो गेम से जुड़े नियम के विषय में जानना है तो वह हमारे द्वारा दिए गए नीचे नियम को लूडो गेम खेलते समय फॉलो कर सकता है यह सभी महत्वपूर्ण नियम लूडो गेम में जीतने के चांस को बढ़ाने के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है.
- लूडो गेम पार्टनरशिप एवं बिना पार्टनरशिप के भी ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीकों से 2,3, एवं 4लोगों के मध्य खेला जा सकता है.
- यदि आपको इस गेम में जल्दी जीतना है तो आपको अपने सभी टोकन को एक्टिव रखने के लिए बार-बार छः लाना होगा.
- 6 आने पर लूडो गेम में टर्न मिलता है जिससे खिलाड़ी दोबारा नई चाल चल सकता है.
- पासा पर दिखने वाला नंबर ही खिलाड़ी को यह बताता है कि उसे कितने खाने अपनी गोटी को आगे बढ़ाना है.
- यह सभी लूडो गेम के नियम है जिनका पालन इस गेम को खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को करना पड़ता है.
लूडो गेम को सही तरीके से डाउनलोड करें ?
ऑनलाइन लूडो गेम के अंतर्गत अनेक प्रकार के गेम है जिसमें से आप केवल मनोरंजन के लिए एवं मनोरंजन के साथ पैसा कमाने के लिए भी अपने हिसाब से गेम ऐप का चयन कर सकते हैं चयन करने के बाद आपको उसे गेम को प्ले स्टोर या फिर गूगल से जाकर डाउनलोड करना होगा.
इंस्टॉल करते ही आपको मोबाइल नंबर एवं आईडी पासवर्ड दर्ज करने के बाद लॉगिन कर लेना है लोगिन करने के बाद आपको गेम में प्रवेश करने का मौका मिल जाएगा जहां पर आप गेम खेलने के लिए आगे बढ़ सकते हैं अगर आप गेम को अलग-अलग शहर में रहने वाले लोगों के साथ खेलना चाहते हैं तो आपको गेम खेलने के लिए प्ले विद फ्रेंड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
विभिन्न प्रकार के लूडो गेम ऐप के नाम
वैसे तो आप लोग लूडो गेम के नाम से अवश्य ही परिचित होंगे लेकिन क्या आप लोगों को पता है कि इस गेम के अंतर्गत भी विभिन्न प्रकार के गेम शामिल है जिनके नाम के विषय में इस गेम को खेलने वाले भी बहुत से व्यक्ति अनजान है यहां पर हम आप लोगों को कुछ फेमस लूडो गेम नाम के विषय में बता रहे हैं जो की बहुत ज्यादा चर्चित हैं.
serial number | Ludo Game App |
1 | Ludo Win MPL (लूडो विन) |
2 | . Gamezy (गेमज़ी) |
3 | Ludo Skill (लूडो स्किल) |
4 | Paytm First Ludo (पेटम फर्स्ट लूडो) |
5 | Ludo Ninja (लूडो निंजा) |
6 | Winzo Ludo (विंजो लूडो) |
7 | Skill Clash Game (स्किल क्लैश गेम) |
8 | Ludo Hunt (लूडो हंट) |
9 | Ludo Fantasy (लूडो फैंटसी) |
10 | Elite Ludo (इलीट लूडो) |
11 | Rush Ludo (रश लूडो) |
12 | Ludo Supreme Gold |
13 | AIO Games (AIO गेम्स |
14 | . Ludo Tez (लूडो तेज़) |
15 | Ludo Premium (लूडो प्रीमियम) |
16 | Ludo 365 (लूडो 365) |
17 | Ludo Empire (लूडो एम्पायर) |
18 | Playerzpot (प्लायर्जपोट) |
19 | India Ludo (इंडिया लूडो) |
20 | Ludo League (लूडो लीग) |
FAQ: लूडो गेम जीतने का आसान सबसे तरीका
लूडो गेम की शुरुआत कब हुई है ?
लूडो कौन सा बोर्ड गेम है ?
लूडो की खोज के विषय में बताइए ?
निष्कर्ष
दोस्तों ऊपर इस लेख में हमने आप लोगों को लूडो गेम जीतने का आसान तरीका बताया है क्योंकि लूडो बहुत से नागरिकों का लोकप्रिय गेम है लेकिन वह इस गेम में बार-बार हारने के कारण निराश हो जाते हैं आप में से जिस भी व्यक्ति को लूडो गेम खेलना अच्छा लगता है वह हमारे द्वारा इस लेख में बताए गए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आसान जीतने के तरीके को अपना कर किसी भी तरह के लूडो गेम में आसानी से जीत सकता है.
अगर आपने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को प्रारंभ से अंत तक अच्छे से पढ़ा होगा तो आपको लूडो गेम जीतने का आसान तरीका ज्ञात हो गया होगा हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई लूडो गेम के विषय में जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और यह जानकारी लूडो गेम में जीतने के लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी.