लूडो गेम ऑनलाइन कैसे खेले ,4 नियम और 5 फायदे – नुकसान | Ludo game Online

वर्तमान समय में लूडो सर्वाधिक पसंद किए जाने वाले गेम के अंतर्गत आता है इस गेम को दुनिया भर में 500 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है स्वयं मत अनुसार सबसे ज्यादा लूडो गेम ऑनलाइन को लॉकडाउन के समय में डाउनलोड किया गया.

क्योंकि उस समय इधर-उधर आने-जाने पर प्रतिबंध था जिसकी वजह से लोग जीवन यापन करने के लिए बाहर नहीं जा पाते थे. ऐसे में बहुत से लोगों ने ऑनलाइन लूडो से पैसे कमाने के लिए खेलना प्रारंभ कर दिया यही वजह है की लूडो जैसे गेम को लॉक डाउन के समय से लोगों के बीच अधिक लोकप्रियता मिली जिसके कारण इस गेम को आज के समय में 60 लाख यूजर्स खेलते हैं 

लूडो गेम ऑनलाइन Online ludo khelne vale gem app ke nam लूडो गेम ऑनलाइन खेलने के फायदे Ludo game online khelne ke fayde

यह गेम 14 भाषाओं से भी अधिक में उपलब्ध है मीडिया रिपोर्टर के अनुसार लूडो एक ऐसा पसंदीदा गेम है जिसे 30 देश के लोग मनोरंजन एवं पैसा कमाने के लिए ऑनलाइन खेलते हैं आज हम आपको इस लेख में ऑनलाइन लूडो खेल से जुड़ी समस्त जानकारी विस्तार पूर्वक देंगे.

यदि आप में से किसी व्यक्ति को ऑनलाइन लूडो को खेलना अच्छा लगता है और ऑनलाइन लूडो कैसे खेलते हैं इससे जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो इस लेख में नीचे लूडो गेम ऑनलाइन से जुड़ी समस्त जानकारी दी गई है और अधिक जानने के लिए हमारे इस लेख को प्रारंभ से अंत तक अवश्य पढ़े.

लूडो गेम ऑनलाइन | Ludo game Online

ऑनलाइन लूडो का गेम खेलना अब एक चलन बन गया है जिसे देखो वह मोबाइल में लूडो गेम खेलता हुआ दिखाई देता है प्रारंभ में ऑनलाइन मोबाइल में लूडो गेम खेलने में कठिनाई होती है क्योंकि उस समय खिलाड़ी को यह नहीं पता होता है की ऑनलाइन गेम कैसे खेलते हैं ?

game

इसीलिए अगर कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन लूडो को खेलना चाह रहा है और उसे ऑनलाइन लूडो खेल से जुड़ी जानकारी चाहिए तो हम आपको यहां पर ऑनलाइन लूडो को कैसे खेलते हैं इससे जुड़ी समस्त उपयोगी जानकारी इस लेख में नीचे देनें जा रहे हैं लूडो गेम ऑनलाइन के विषय में अच्छे से जानकर ऑनलाइन लूडो को खेलने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख पर अपनी दृष्टि बनाए रखें.

ऑनलाइन लूडो को डाउनलोड करने का तरीका | Online Ludo game download karne ka Tarika

ऑनलाइन लूडो निशुल्क में कोई भी व्यक्ति डाउनलोड कर सकता है ऑनलाइन लूडो को डाउनलोड करने के लिए निम्न तरीके को फालो करें.

  1. लूडो एक क्लासिकल बोर्ड गेम है जो अब ऑनलाइन आ गया है लूडो गेम को ऑनलाइन खेलने के लिए गूगल पर जाकर speed ludo लिखकर search कर Rush app install करें.
  2. अगर आप लूडो गेम खेलने के साथ-साथ पैसा भी कमाना चाहते हैं तो लूडो गेम getrushapp.com se app install करें यहां से आप लूडो गेम डाउनलोड करके पैसा कमाने के लिए खेल सकते हैं.
  3. आप गूगल प्ले स्टोर में भी जाकर लूडो गेम को डाउनलोड कर सकते हैं किसी भी app के द्वारा लूडो ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए वहां पर जाकर सर्च बार में आप जिस लूडो गेम को ऑनलाइन खेलना चाहते हैं उसका नाम लिखकर इंटर करें.
  4. इंटर करते ही आपको उस लूडो की फीचर्स दिखाई देने लगेगी वहीं पर एक इंस्टॉल का बटन होता है जिस पर क्लिक करके आपको ऑनलाइन लूडो को डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड करने के बाद लूडो गेम आपके मोबाइल फोन में आ जाएगा जहां पर आप ऑनलाइन लूडो को खेल सकते हैं.

ऑनलाइन लूडो को कैसे खेले ? | Online Ludo game kaise khele ?

दोस्तों आपने अपने दोस्तों के साथ बैठकर लूडो गेम तो अवश्य ही खेला होगा लेकिन क्या आपने कभी ऑनलाइन लूडो खेला है अगर आपने ऑनलाइन लूडो कभी नहीं खेल है और आप अपने दूसरे शहर में रहने वाले दोस्त के साथ मोबाइल फोन पर ऑनलाइन लूडो को खेल कर मस्ती करना चाहते हैं.

तो आपको इसके लिए हमारे द्वारा बताए गए तरीके को अपनाना चाहिए इस तरीके को फॉलो करके आप अपने दोस्त एवं अनजान व्यक्तियों के साथ भी आनलाइन लूडो खेल सकते हैं जिन्हें आपने कभी नहीं देखा है.

game

  1. ऑनलाइन लूडो खेलने के लिए आपको सबसे पहले लूडो गेम को डाउनलोड करना होगा जिसकी प्रक्रिया हमने ऊपर इस लेख में आप लोगों से साझा की है उम्मीद करते हैं आप बताए गए तरीके को अपना कर लूडो गेम को डाउनलोड कर चुके होंगे.
  2. डाउनलोड करने के बाद आप जैसे ही लूडो गेम के ऊपर क्लिक करेंगे आपको वहां पर चार ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको ऑनलाइन लूडो खेलने के लिए play with friend वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  3. अगर आप कंप्यूटर के साथ ऑनलाइन लूडो को खेलना चाहते हैं तो आपको वहां पर कंप्यूटर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा नॉर्मल लूडो गेम खेलने के लिए प्ले ऑनलाइन वाले ऑप्शन पर टिक करें.
  4. क्लिक करने के बाद आपको वहां पर क्लासिकल एवं पॉपुलर का ऑप्शन मिल जाएगा जिसमें से अगर आप नॉर्मल गेम खेलना चाहते हैं तो क्लासिकल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें क्योंकि पॉपुलर वाला ऑप्शन नॉर्मल ऑप्शन से कठिन होता है वहां पर शर्त के अनुसार 10 में से खिलाड़ी को 9 बार जितना पड़ता है.
  5. इतनी प्रक्रिया पूरा करने के पश्चात अपने मनपसंद के रंग का चयन करें तत्पश्चात आप दो-तीन एवं चार कितने खिलाड़ियों के बीच ऑनलाइन लूडो को खेलना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको दिए गए ऑप्शन में से किसी एक ऑप्शन को चुनना होगा.
  6. ऐसा करने के पश्चात आपके coin सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा जहां से आप अपने coin को प्लस एवं माइनस कर सकते हैं coin सेलेक्ट करने के बाद प्ले वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप ऑनलाइन लूडो खेलना प्रारंभ कर सकते हैं.
  7. गेम खेलते समय पासा पर दिखाई देने वाला अंक ही आपको यह बताएगा कि आप कितने खाने अपनी गोटी को आगे बढ़ाएंगे अब आप बुद्धिमानी के साथ ऑनलाइन लूडो को खेलकर जीत सकते है.

ऑनलाइन लूडो खेलने के नियम | Online Ludo game khelne ke niyam

ऑनलाइन लूडो खेलने के लिए कुछ महत्वपूर्ण नियम है जिनका पालन इस गेम के सभी खिलाड़ियों को करना पड़ता है तो चलिए जानते हैं कि ऑनलाइन लूडो को खेलते समय पालन करने योग्य नियम कौन से हैं ?

depth of field photography of man playing chess

  • लूडो गेम 2,3 एवं 4 लोगों के मध्य खेला जा सकता है लूडो गेम में चार रंग के घर होते हैं आप अपने मनपसंद के घर का चयन कर सकते हैं.
  • पासा पर दिखने वाले नंबर से ही पता चलता है कि आपको अपनी गोटी को कितने खाने आगे बढ़ाना है.
  • इस गेम का नियम है जिस भी खिलाड़ी की चाल में पासा पर 6 अंक दिखाई देते हैं उसे नई चाल चलने का मौका मिलता है.
  • प्रतिद्वंदी की गोटी को कांटे बगैर आप घर में प्रवेश नहीं कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन लूडो गेम खेलने के लिए आप प्रारंभ में अपने बजट अनुसार कॉइन सेलेक्ट कर सकते हैं.

ऑनलाइन लूडो खेलने के फायदे | Ludo game online khelne ke fayde

गेम खेलने से खिलाड़ी को एक अलग ही आनंद की अनुभूति होती है अगर लूडो गेम खेलते समय खिलाड़ी गेम में जीत जाता है तो उसकी खुशी का तो ठिकाना ही नहीं रहता वैज्ञानिकों के मत अनुसार गेम खेलने से मस्तिष्क का विकास तीव्र गति से होता है यहां पर हम आप लोगों को लूडो गेम खेलने से क्या फायदा होता है इसके विषय में बता रहे हैं.

  1. गेम खेलने से एक आकर्षक आनंद मिलता है जिसकी वजह से तनाव और दिमाग की बीमारियों का खतरा कम हो जाता है.
  2. वैज्ञानिकों के अनुसार गेम खेलने से स्मृति शक्ति बढ़ती है इस दृष्टि से प्रत्येक व्यक्ति को अपना कुछ समय किसी न किसी तरह के गेम में अवश्य व्यतीत करना चाहिए.
  3. जहां तक हम जानते हैं जिस तरह काम करने से शारीरिक एक्सरसाइज होता है उसी तरह गेम खेलने से खिलाड़ी के मस्तिष्क का मेंटल एक्सरसाइज होता है.
  4. ऑनलाइन लूडो खेलने का एक फायदा यह भी है कि आप ऑनलाइन लूडो में पैसा लगाकर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं अगर आपकी किस्मत ने आपका साथ दिया तो आपको कुछ पैसे जीतने का मौका मिलता है.
  5. ऑनलाइन लूडो खेलना मानसिक दृष्टि से फायदेमंद होता है लेकिन लूडो इतनी ज्यादा देर भी नहीं खेलना चाहिए कि उससे खिलाड़ी के मन मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव पड़े.

लूडो ऑनलाइन खेलने के नुकसान | Ludo game online khelne ke nuksan

अगर आप ऑनलाइन लूडो को खेलते हैं तो आपके लिए यह जानना आवश्यक है कि आप इसके फायदे एवं नुकसान के विषय में जाने ऑनलाइन लूडो को खेलने से होने वाले नुकसान निम्न प्रकार के हैं.

ludo

  • ज्यादातर ऑनलाइन लूडो के गेम में पैसा लगाकर ही खेले जाते हैं ऐसे में अगर आप गेम में हार जाते हैं तो आपका आर्थिक नुकसान होता है.
  • ऑनलाइन लूडो में जीतने के लिए खिलाड़ी घंटो मोबाइल फोन में लगे रहते हैं जिसके कारण उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है.
  • रेगुलर ऑनलाइन लूडो खेलने से खिलाड़ी को लत लग जाती है और वह लूडो गेम में ज्यादा पैसे लगाकर जीतना चाहता है जिसकी वजह से भारी नुकसान भी हो सकता है.
  • घंटो मोबाइल फोन में लगे रहने के कारण सिर दर्द जैसी मानसिक समस्या भी उत्पन्न हो सकती है.

ऑनलाइन लूडो ऐप के नाम | Online Ludo app ke nam

ऑनलाइन बहुत से प्रकार के लूडो गेम उपलब्ध हैं जहां पर आप अलग-अलग जगह के लोगों के साथ गेम खेल कर मस्ती कर सकते हैं नीचे हमने आप लोगों को ऑनलाइन लूडो के नाम की लिस्ट दी है जिसमें से आप अपने मनपसंद के लूडो गेम को देखकर खेलने के लिए डाउनलोड कर सकते हैं.

1 विन्ज़ो लूडो
2 भारत लूडो
3 लूडो फंतासी
4 लूडो विन एमपी
5 संभ्रांत लूडो
6 लूडो विन एमपीएल
7 रश पर लीडो प्ले
8 लूडो निंजा
9 पेटीएम फर्स्ट लूडो
10 लूडो सुप्रीम गोल्ड
11 GTHBFVG
12 रश पर स्पीड लूडो
13 लूडो प्रीमियम
14 लूडो लीग
15 लूडो के महापुरूष
16 लूडो साम्राज्य
17 लूडो हंट

FAQ: लूडो गेम ऑनलाइन

लूडो गेम ऑनलाइन खेलने से क्या होता है ?

अच्छी याददाश्त के लिए ऑनलाइन लूडो गेम खेलना काफी फायदेमंद होता है लूडो गेम खेलने से व्यक्ति का मेंटल एक्सरसाइज भी हो जाता है.

ऑनलाइन लूडो गेम खेलने से होने वाला सबसे बड़ा नुकसान कौन सा है ?

लगातार स्क्रीन देखने से मस्तिष्क पर तेज दबाव पड़ता है जिसकी वजह से आंखों में दर्द एवं खिलाड़ी को सर दर्द की समस्या भी हो सकती है.

ऑनलाइन लूडो गेम में तीन छक्के लगाने से क्या होता है ?

लूडो गेम में लगातार तीन छक्के लगाने से खिलाड़ी को टर्न मिलता है जिससे खिलाड़ी नई चल चलता है.

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में हमने आप लोगों को लूडो गेम ऑनलाइन खेलने का तरीका ऑनलाइन लूडो को खेलने से होने वाले फायदे नुकसान एवं आप लोग किस तरह ऑनलाइन लूडो को खेलने के लिए इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं इसके विषय में बताया है.

इसके अलावा हमने आप लोगों को ऑनलाइन लूडो ऐप नाम के विषय में भी जानकारी दी है अगर आपने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को अच्छे से पढ़ा होगा तो आप लोगों को ऑनलाइन लूडो गेम से जुड़ी संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको समझ में आई होगी और आप लोगों के लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top