लूडो एक पासा द्वारा खेला जाने वाला क्लासिकल रणनीति बोर्ड गेम है जिसे खेलने के लिए कम से कम 2 से 4 खिलाड़ियों की आवश्यकता होती है दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे प्रत्येक गेम में प्लेयर का अहम स्थान होता है क्योंकि गेम में प्लेयर की रुचि और उसकी मानसिक योग्यता उसके जीतने के चांसेस को 2 गुना बढ़ा देती है.
आपने बहुत से गेम के विषय में सुना होगा उन्ही गेमों के अंतर्गत लूडो गेम भी शामिल है इस गेम को सुचारू रूप से खेलने के लिए कितने लूडो प्लेयर की आवश्यकता होती है इसके विषय में आज हम इस लेख में बात करेंगे इसके साथ ही लूडो में प्लेयर किस तरह के होने चाहिए और इस गेम में प्लेयर की अपरिहार्य भूमिका क्या है.
इन सभी तथ्यों से जुड़ी जानकारी आपको इस लेख में आगे मिल जाएगी तो आप में से जिस भी व्यक्ति को लूडो प्लेयर से जुड़ी जानकारी चाहिए उसके लिए हमारा यह लेख काफी फायदेमंद साबित होने वाला है लूडो प्लेयर के विषय में संपूर्ण जानकारी विधिवत तरीके से ज्ञात करने के लिए हमारे इस लेख पर शुरुआत से लेकर अंत तक अपनी दृष्टि बनाए रखें.
लूडो प्लेयर
लूडो खेल का नाम तो आपने अवश्य ही सुना होगा क्योंकि यह खेल बहुत ही प्राचीन है इसे खेलने का सर्वप्रथम प्रमाण एलोरा की गुफा से मिलता है हालांकि लूडो गेम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के लूडो गेम शामिल है जिन्हें न्यूनतम दो एवं अधिकतम चार खिलाड़ी खेल सकते हैं.
लेकिन जैसे-जैसे तकनीकी का विकास हो रहा है खेलों की दुनिया में भी परिवर्तन आ रहे हैं एक समय था जब लूडो गेम को प्लेयर एक चौकोर बोर्ड पर कम से कम 2 से 4 लोग साथ बैठकर खेलते थे या खेलने वाले प्लेयर या तो उनके पारिवारिक लोग या फिर दोस्त हुआ करते थे वहीं अगर हम आज के लूडो के विषय में बात करें तो अब लूडो खेल ऑनलाइन आ गया है.
जहां पर आप अपने मनपसंद के लूडो गेम का चयन कर मनचाहे प्लेयर सेलेक्ट कर सकते हैं प्रत्येक लूडो गेम में प्लेयर सेलेक्ट करने का ऑप्शन होता है जहां पर आप कम से कम दो एवं अधिकतम चार मनपसंद के लोगों के साथ इस गेम को खेल कर आनंद ले सकते हैं.
यह खिलाड़ी आपके दोस्त एवं दूर दराज शहर में निवास कर रहे अनजान व्यक्ति या फिर आपसे परिचित व्यक्ति भी हो सकते हैं.
लूडो में कितने प्लेयर होते हैं ?
डाइस लूडो क्लासिक लूडो गेम का एक उन्नत संस्करण है लूडो आमतौर पर 2 से 4 प्लेयर के मध्य खेला जाने वाला एक अद्भुत खेल है प्राचीन समय में लूडो गेम को केवल दो से कर प्लेयर ही खेल सकते थे लेकिन आज के समय में इस गेम में कुछ ऐसे परिवर्तन किए गए हैं जहां पर इस गेम को ज्यादा प्लेयर के साथ खेलने के लिए नए मोड़ जोड़ दिए गए हैं अब कुछ ऐसे भी लूडो गेम उपलब्ध हैं.
जहां पर आप चार से अधिक खिलाड़ियों के साथ भी इस गेम को खेल कर भरपूर आनंद ले सकते हैं क्विक लूडो और फाइव टू सिक्स प्लेयर लूडो इनके सबसे अच्छे उदाहरण हैं हालांकि अभी ज्यादातर लोग उनके विषय में नहीं जानते हैं जहां तक हम जानते हैं इस समय एक न्यू लूडो गेम भी चल रहा है जिसमें 2 से 6 खिलाड़ी खेल सकते हैं.
लूडो में प्लेयर कैसे खेलते हैं ?
आज भी लूडो बोर्ड गेम किरना जैसी दुकानों पर उपलब्ध मिल जाता है लेकिन अब लोग इस गेम को ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन खेलना पसंद करते हैं लूडो गेम खेलने के लिए सबसे पहले निर्धारित करें कि आप कितने प्लेयर के साथ इस गेम को खेलना चाहते हैं.
- आपने देखा होगा लूडो बोर्ड पर चार रंग के घर बने होते हैं उसमें से प्रत्येक प्लेयर चारों घर में से अपने मनपसंद के रंग का घर ले सकता है.
- ऐसा करने के बाद प्लेयर पासा पलट कर इस गेम की शुरुआत करते हैं पासा पर जितना अंक दिखाई देता है प्लेयर अपनी गोटी को उतने ही खाने आगे बढ़ा सकते हैं.
- प्रत्येक खिलाड़ी को बारी-बारी अपनी चाल चलने का मौका मिलता है अगर किसी खिलाड़ी की चाल में 6 अंक आते हैं तो उसे एक नई चाल चलने का मौका दिया जाता है.
- लूडो गेम में जीतने के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को सही रणनीति का प्रयोग करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी की गोटी को काटकर आगे बढ़ना पड़ता है.
- जो खिलाड़ी सबसे पहले अपनी चारों गोटियो को घर में प्रवेश कर विजय कर लेता है वही प्लेयर इस गेम का विनर बन जाता है.
लूडो गेम प्लेयर के लिए आवश्यक नियम
प्रत्येक खेल नियमों की श्रृंखला से बंधा होता है खेल के जो नियम होते हैं उनका पालन खेल के समस्त प्लेयर को करना पड़ता है लूडो गेम के कुछ अपरिहार्य नियम है जिनका पालन इस गेम के समस्त प्लेयर को अनिवार्य रूप से करना पड़ता है.
- लूडो एक ऐसा लोकप्रिय खेल है जिसे पार्टनरशिप के बगैर भी मनचाहे व्यक्ति के साथ खेल सकते हैं.
- इस खेल में पासा पर दिखाई देने वाला अंक ही प्लेयर को यह बताता है कि उन्हें गोटी को कितने खाने आगे बढ़ाना है.
- पासा पर छह अंक दिखाई देने पर उस प्लेयर को एक टर्न मिलता है जिससे वह नई चाल चल सकता है.
- प्रत्येक प्लेयर को अपने घर में प्रवेश करने से पहले प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी की गोटी को बैक भेजना होता है.
- लूडो गेम को सक्रिय रूप से खेल कर जीतने के लिए खिलाड़ी को दिमाग लगाकर छह लाना पड़ता है.
लूडो गेम खेलने के फायदे
लूडो गेम खेलने से होने वाले कुछ महत्वपूर्ण फायदे होते हैं जिन्हें जानना बेहद आवश्यक है तो चलिए दोस्तों बिना देर किए हुए जानते हैं कि आखिर लूडो गेम खेलने से क्या फायदा होता है.
- लूडो गेम खेलने से याद रखना एवं निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है.
- रोजाना 30 से 45 मिनट लूडो गेम खेलने से बच्चों के मस्तिष्क का तीव्र विकास होता है.
- जिन लोगों को बहुत ज्यादा निराशा महसूस होती है उनके लिए लूडो गेम खेलना वरदान स्वरुप है ऐसे में लूडो गेम खेलने से मन हल्का होता है.
- जिस तरह व्यायाम करने से किसी व्यक्ति के शरीर का शारीरिक एक्सरसाइज होता है उसी तरह लूडो या फिर किसी अन्य पसंदीदा गेम को वैज्ञानिक समय के अनुसार खेलने से व्यक्ति के मस्तिष्क का मेंटल एक्सरसाइज होता है.
- इस तरह हम कह सकते हैं कि लूडो गेम खेलने से रिजनिंग स्किल मैं बढ़ोतरी होती है तथा दिमाग की बीमारियों का खतरा कम हो जाता है.
लूडो गेम खेलने के नुकसान
लूडो गेम जितना अच्छा है उतना बुरा भी है इस गेम को खेलना फायदेमंद होने के साथ-साथ नुकसानदायक भी होता है लूडो गेम खेलने से होने वाले नुकसान कुछ इस प्रकार हैं.
- हमने देखा है कुछ लोग लूडो गेम के इतने ज्यादा आदि हो चुके हैं कि वह इस गेम को एक-दो घटे न खेल कर पूरा-पूरा दिन खेलने में लगे रहते हैं ऐसे में वह कई प्रकार की मानसिक बीमारियों का भी शिकार हो सकते हैं.
- पुराने समय में लोग लूडो गेम को ऑफलाइन खेलते थे उस समय इस गेम से होने वाले नुकसान कम थे लेकिन अब मोबाइल की स्क्रीन पर घंटो लगे रहने के कारण आंखों में दर्द जलन जैसी समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं.
- कुछ लोग इस गेम में कॉइन लगाकर पैसा जितना चाहते हैं लेकिन वह गेम में हार जाते हैं ऐसे में उनका आर्थिक नुकसान होता है.
- इस तरह इस गेम का सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनों प्रभाव पड़ता है यह खेलने वाले खिलाड़ी के ऊपर निर्भर करता है कि वह इस गेम को कितनी देर और किस स्किल के साथ खेलता है.
FAQ: लूडो प्लेयर
लूडो गेम के जनक कौन है ?
लूडो खेल का उद्देश्य क्या है ?
लूडो के प्रसिद्ध खिलाड़ी कौन हैं ?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को लूडो प्लेयर के विषय में बताया है क्योंकि इस गेम में जीतने के लिए प्लेयर द्वारा अदा की गई भूमिका का विशेष महत्व होता है तो अगर आपने हमारे इस लेख को अच्छे से पढ़ा होगा.
तो आपको इस गेम में प्लेयर का महत्वपूर्ण स्थान, लूडो गेम में कितने प्लेयर खेलते हैं ? एवं इस गेम को खेलने से क्या फायदा और नुकसान होता है इन सब तथ्यों से जुड़ी जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को समझ में आई होगी और लूडो गेम खेलने में उपयोगी भी रही होगी.