लूडो खेल में गोटियों का महत्वपूर्ण स्थान होता है क्योंकि यह खेल गोटी बिना नहीं खेला जा सकता हैं लूडो गेम में एक बोर्ड पर चार रंग के घर बने होते हैं प्रत्येक घर के खिलाड़ी को उसी रंग की चार गोटिया दे दी जाती हैं जिन्हें वह पासे पर दिखाई देने वाले अंक के अनुसार उतने ही खाने आगे बढ़ाता है.
जीतने के लिए खिलाड़ी को सक्रिय रूप से लूडो गेम में अपनी भूमिका अदा करते हुए प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों की गोटी को काटना पड़ता है लूडो गेम में एक विशेष बात होती है कि जब किसी खिलाड़ी की चाल में 6 अंक आते हैं तो उसे एक नई चाल चलने का अवसर दिया जाता है यह चाल खिलाड़ी की जीत के चांस को बढ़ाने का कार्य करती है जहां तक हम जानते हैं काफी हद तक लूडो खेल गोटी के ऊपर आश्रित है.
अगर इस खेल से गोटी हटा दी जाए तो लूडो खेल नहीं हो सकता है इसीलिए आज हम इस लेख में लूडो गोटी के विषय में विस्तार से चर्चा करेंगे आप में से जिस भी व्यक्ति को लूडो गोटी से जुड़ी जानकारी चाहिए उसके पास आज बहुत ही सुनहरा मौका है लूडो गोटी के विषय में जानकारी प्राप्त करने का लूडो गोटी से जुड़ी समस्त उपयोगी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक अवश्य पढ़ें.
Ludo goti
लूडो एक पुराना और क्लासिक बोर्ड गेम है क्लासिक बोर्ड गेम के साथ मल्टीप्लेयर गेम भी है लूडो में गिट्टियों का एक महत्वपूर्ण रोल होता है क्योंकि बिना लूडो गिट्टी के कोई भी वीडियो नहीं खेला जा सकता है इसलिए अगर आप लूडो खेलते हैं तो उस लूडो में गोटियों का होना अनिवार्य रूप से उचित है.
जिस लूडो में आपको खेलने के लिए गिट्टी नहीं रहती है वह लूडो आप किसी भी प्रकार से नहीं खेल सकते हैं आपको लूडो में चार रंग की गोटियाँ दी जाती है प्रत्येक खाने के लिए चार-चार गोटी उपलब्ध होती हैं चारों खानों की अलग-अलग कर तरह की गोटियाँ होती हैं.
जैसा कि आपको तो पता ही है कि लूडो में चार रंग हरा, पीला ,नीला और लाल होता है तो उसी रंग के आधार पर गिट्टियों का रंग भी हरा पीला नीला और लाल होता है लूडो खेलने के लिए आपको सबसे पहले खानों में अपनी गिट्टियों को रखना होता है आपके खाने में चार गोल होते हैं.
चारों गोलों में आपको चारों गोटियाँ रखनी होती है जो खाना जिस रंग का है उसमे उसी रंग की गोटी रखी जाती है ताकि खिलाड़ी को यह पता रहे कि कौन सी गिट्टी किस खिलाड़ी की है जब आपकी गिट्टी चारों खानों में रख ली जाती है तो प्रत्येक खिलाड़ी अपने-अपने पासे को रोल करते हुए चांस को आगे की ओर चलता है.
अगर पासे में 6 अंक या फिर एक अंक आ जाता है तो खिलाड़ी की गिट्टी ओपन हो जाती है जिसे स्टाप के नाम से जानते है बाहर आने के बाद आपको अपने पासे को फिर से चलना होता है पासे को चलने के बाद आपके पासे में जो अंक आते हैं उसके हिसाब से आपको उतने ही खाने गिनकर गिट्टी को आगे बढ़ाकर रखना होता है.
जब आप अपनी चारों गोटियों को ओपन कर लेंगे और उन्हें खेलना शुरू कर देंगे तो आपको उन गिट्टियों को चारों तरफ लूडो में अन्य खिलाड़ी के स्थान पर पहले से ही पहुंचा देनी है और फिर धीरे-धीरे दूसरे खिलाड़ी की गोटियों को काटते हुए आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचना है.
जब आप अपनी चारों गोटियों को विजय के स्थान पर ले आएंगे और वह भी कम समय में ज्यादा स्कोर बनाएंगे तो आप जीत जाएंगे लेकिन यह याद रहे कि आपको गिट्टी लानी तो है विजय के स्थान पर परंतु दूसरे खिलाड़ी को ध्यान में रखते हुए गिट्टी को आगे बढ़ाना है नहीं तो आपके द्वारा चली गई गिट्टी अन्य खिलाड़ी की गिट्टी से कट भी सकती है.
जब आपकी गिट्टी किसी अन्य खिलाड़ी के द्वारा काट दी जाएगी तो आपका स्कोर कम हो जाएगा और आप हारने की स्थिति में आ जाएंगे इसलिए बेहतर यही होगा कि आप अपनी गिट्टी को दूसरों खिलाडियों को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ाए और विजय के स्थान पर लाएं ताकि आप अपनी गिट्टियों को सुरक्षित करते हुए जीत जाएं.
यह भी पढ़े- दोस्तों के साथ ऑनलाइन लूडो गेम कैसे खेले? और जीते असली पैसे | online ludo game kaise khele ?
लूडो में कितनी गोटी होती है ?
लूडो में चार तरह की गोटियां होती है हरा लाल पीला नीला यह चार कलर की गोटियां लूडो में खेली जाती है लूडो में कुल संख्या 16 गिट्टियों की होती है चार गिट्टी एक रंग की होती है इसी तरह चार-चार गोटियां एक-एक रंग की तरह होती है इस प्रकार से 16 गोटियां लूडो में अपना अहम रोल अदा करती हैं.
आप चाहे तो लूडो में दो खिलाड़ी के साथ अन्य खिलाड़ी भी खेल सकते हैं क्योंकि लूडो में दो खिलाड़ी है चार खिलाड़ी खेलने की सुविधा उपलब्ध है आपको अपनी एक-एक गिट्टी को विजय के स्थान पर ले जाकर विजय करना है उसके बाद उनकी गिट्टियों को निकाल कर बाहर कर देना है ताकि और गिट्टी में विजय की हुई गोटियां ना मिले.
गोटी द्वारा लूडो खेलने का उत्तम तरीका
खेल चाहे जो भी हो जब तक हमें उसे खेलने का उत्तम तरीका ज्ञात नहीं होता है हम जीतने के लिए चाहे जितना प्रयास करें लेकिन हमारे प्रयास व्यर्थ हो जाते हैं और हम जीतने वाले होकर भी कभी-कभी ऐसा होता है कि हार जाते हैं.
इसके पीछे का कारण लूडो खेलने का उत्तम तरीका ना पता होना है इसीलिए हमने सोचा क्यों ना उन सभी उम्मीदवार लूडो खिलाड़ियों को गोटी द्वारा लूडो खेलने का एक सही तरीका बताया जाए जिससे वह इस खेल में आसानी से जीत सके तो चलिए दोस्तों जान लेते हैं कि आखिर लूडो खेलने का एक अच्छा तरीका कौन सा है.
लूडो खेलने के लिए सबसे पहले खिलाड़ी लूडो बोर्ड पर अपनी चारों गोटियों को फैला देते हैं उसके बाद लाल रंग का खिलाड़ी पासा फेंक कर चाल चलता है बारी-बारी से इस खेल के चारों खिलाड़ी अपनी चाल चलते हैं जिस खिलाड़ी के पासे में सबसे पहले छह अंक दिखाई देता है वह अपनी गोटी को खोल कर सकता है.
गोटी खोलने के बाद सभी खिलाड़ी अपनी गोटी को पासा बोर्ड पर घूमाने लगते हैं गोटी घूमाते समय वह अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी की गोटी पर भी अच्छी नजर बनाए रखते हैं क्योंकि उन्हें मौका मिलते ही अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी की गोटी को काटना होता है.
इसी क्रम में जो खिलाड़ी सबसे पहले सामने वाले खिलाड़ी की गोटी को काटकर अपनी चारों गोटे को विजय घर में प्रवेश कर विजय कर देता है वह इस गेम का विजेता होता है.
यह भी पढ़े- लूडो में 1 कैसे लाएं? और लूडो कैसे खेले? | Ludo me 1 kaise laye ?
लूडो में किस रंग का खिलाड़ी शुरुआत करता है ?
लूडो खेल की शुरुआत लाल रंग के घर का खिलाड़ी करता है सर्वप्रथम वह पासा फेंक कर अपनी चाल चलता है उसके बाद इस गेम में सहभागी अन्य खिलाड़ी नंबर वाइज पासा फेंकते हैं जिस खिलाड़ी के पासा पर सबसे पहले 6 या फिर एक अंक आता है वह अपनी गोटी खोलकर लूडो बोर्ड पर दौड़ाने लगता है इस गेम को खेलना बेहद आसान है.
कोई भी व्यक्ति इस गेम को मनचाहे व्यक्ति के साथ खेल कर मनोरंजन कर सकता है यह खेल इतना ज्यादा रोचक है की जानकारी के मुताबिक इसे आदिकाल से ही खेला जाता है और आज भी इस खेल को खेलने वाले लोगों की संख्या लाखों में है इसीलिए अगर आप भी गेम खेल कर मस्ती करना चाहते हैं तो आपके लिए लूडो गेम एक बेहतर विकल्प है तो जल्दी से इस गेम को डाउनलोड करें तथा गेम खेल कर भरपूर आनंद ले.
लूडो गोटी का महत्व
लूडो गेम में गोटी का एक अहम रोल होता है इस गेम में चारों खिलाड़ी रोल अनुसार बोर्ड पर अंतिम समय तक अपनी गोटी को दौड़ाते रहते हैं इस तरह हम कह सकते हैं की लूडो गेम में गोटी का होना अत्यंत अनिवार्य है जहां तक हम जानते हैं.
लूडो खेल से जुड़ी गोटी एक आधार स्तंभ है जिसके बिना यह खेल अधूरा है इस खेल में कुल 16 गोटिया होती हैं जिसमें एक खिलाड़ी के पास उसके घर के रंग की चार गोटिया रहती हैं जिन्हें उस खिलाड़ी को गेम के रोल अनुसार लूडो बोर्ड पर दौड़ा कर जल्दी से अपने रंग के घर में प्रवेश कर विजय करना होता है.
FAQ: Ludo goti
लूडो कितने लोग खेलते हैं ?
लूडो खेलने से क्या फायदा होता है ?
लूडो गेम से कितने रुपए कमा सकते हैं ?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज इस लेख में हमारा टॉपिक लूडो गोटी था और हमने इस लेख में इसी तथ्य से जुड़ी जानकारी हासिल की है हमने आप लोगों को लूडो गोटी से जुड़ी जानकारी के रूप में बताया की लूडो में कितनी गोटिया होती हैं, किस रंग का खिलाड़ी इस खेल की शुरुआत करता है और इस गेम में लूडो गोटी का क्या महत्व है.
इसके संबंध में हमने आप लोगों को इस लेख में बताया है इसके अलावा गोटी द्वारा लूडो खेलने का एक उत्तम तरीका जिसे अपना कर कोई भी खिलाड़ी गेम में विनर बन सकता है इसके विषय में भी हमने आप लोगों से एक लेख में बातया है हम उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी रही होगी.