लूडो में कितनी गोटी होती है? गोटी का महत्व और फेकने का तरीका | Ludo goti

लूडो खेल में गोटियों का महत्वपूर्ण स्थान होता है क्योंकि यह खेल गोटी बिना नहीं खेला जा सकता हैं लूडो गेम में एक बोर्ड पर चार रंग के घर बने होते हैं प्रत्येक घर के खिलाड़ी को उसी रंग की चार गोटिया दे दी जाती हैं जिन्हें वह पासे पर दिखाई देने वाले अंक के अनुसार उतने ही खाने आगे बढ़ाता है.

जीतने के लिए खिलाड़ी को सक्रिय रूप से लूडो गेम में अपनी भूमिका अदा करते हुए प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों की गोटी को काटना पड़ता है लूडो गेम में एक विशेष बात होती है कि जब किसी खिलाड़ी की चाल में 6 अंक आते हैं तो उसे एक नई चाल चलने का अवसर दिया जाता है यह चाल खिलाड़ी की जीत के चांस को बढ़ाने का कार्य करती है जहां तक हम जानते हैं काफी हद तक लूडो खेल गोटी के ऊपर आश्रित है.Ludo goti,लूडो गोटी,लूडो में कितनी गोटी होती है ,Ludo me kitni goti hoti hai,लूडो गोटी का महत्व ,Ludo goti ka mahatva

अगर इस खेल से गोटी हटा दी जाए तो लूडो खेल नहीं हो सकता है इसीलिए आज हम इस लेख में लूडो गोटी के विषय में विस्तार से चर्चा करेंगे आप में से जिस भी व्यक्ति को लूडो गोटी से जुड़ी जानकारी चाहिए उसके पास आज बहुत ही सुनहरा मौका है लूडो गोटी के विषय में जानकारी प्राप्त करने का लूडो गोटी से जुड़ी समस्त उपयोगी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक अवश्य पढ़ें.

Ludo goti

लूडो एक पुराना और क्लासिक बोर्ड गेम है क्लासिक बोर्ड गेम के साथ मल्टीप्लेयर गेम भी है लूडो में गिट्टियों का एक महत्वपूर्ण रोल होता है क्योंकि बिना लूडो गिट्टी के कोई भी वीडियो नहीं खेला जा सकता है इसलिए अगर आप लूडो खेलते हैं तो उस लूडो में गोटियों का होना अनिवार्य रूप से उचित है.

जिस लूडो में आपको खेलने के लिए गिट्टी नहीं रहती है वह लूडो आप किसी भी प्रकार से नहीं खेल सकते हैं आपको लूडो में चार रंग की गोटियाँ दी जाती है प्रत्येक खाने के लिए चार-चार गोटी उपलब्ध होती हैं चारों खानों की अलग-अलग कर तरह की गोटियाँ होती हैं.

जैसा कि आपको तो पता ही है कि लूडो में चार रंग हरा, पीला ,नीला और लाल होता है तो उसी रंग के आधार पर गिट्टियों का रंग भी हरा पीला नीला और लाल होता है लूडो खेलने के लिए आपको सबसे पहले खानों में अपनी गिट्टियों को रखना होता है आपके खाने में चार गोल होते हैं.

चारों गोलों में आपको चारों गोटियाँ  रखनी होती है जो खाना जिस रंग का है उसमे उसी रंग की गोटी रखी जाती है ताकि खिलाड़ी को यह पता रहे कि कौन सी गिट्टी किस खिलाड़ी की है जब आपकी गिट्टी चारों खानों में रख ली जाती है तो प्रत्येक खिलाड़ी अपने-अपने पासे को रोल करते हुए चांस को आगे की ओर चलता है.green and black dragon figurine

अगर पासे में 6 अंक या फिर एक अंक आ जाता है तो खिलाड़ी की गिट्टी ओपन हो जाती है जिसे  स्टाप के नाम से जानते है बाहर आने के बाद आपको अपने पासे को फिर से चलना होता है पासे को चलने के बाद आपके पासे में जो अंक आते हैं उसके हिसाब से आपको उतने ही खाने गिनकर गिट्टी को आगे बढ़ाकर रखना होता है.

जब आप अपनी चारों गोटियों को ओपन कर लेंगे और उन्हें खेलना शुरू कर देंगे तो आपको उन गिट्टियों को चारों तरफ लूडो में अन्य खिलाड़ी के स्थान पर पहले से ही पहुंचा देनी है और फिर धीरे-धीरे दूसरे खिलाड़ी की गोटियों को काटते हुए आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचना है.

जब आप अपनी चारों गोटियों को विजय के स्थान पर ले आएंगे और वह भी कम समय में ज्यादा स्कोर बनाएंगे तो आप जीत जाएंगे लेकिन यह याद रहे कि आपको गिट्टी लानी तो है विजय के स्थान पर परंतु दूसरे खिलाड़ी को ध्यान में रखते हुए गिट्टी को आगे बढ़ाना है नहीं तो आपके द्वारा चली गई गिट्टी अन्य खिलाड़ी की गिट्टी से कट भी सकती है.

जब आपकी गिट्टी किसी अन्य खिलाड़ी के द्वारा काट दी जाएगी तो आपका स्कोर कम हो जाएगा और आप हारने की स्थिति में आ जाएंगे इसलिए बेहतर यही होगा कि आप अपनी गिट्टी को दूसरों खिलाडियों को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ाए और विजय के स्थान पर लाएं ताकि आप अपनी गिट्टियों को सुरक्षित करते हुए जीत जाएं.

यह भी पढ़े- दोस्तों के साथ ऑनलाइन लूडो गेम कैसे खेले? और जीते असली पैसे | online ludo game kaise khele ?

लूडो में कितनी गोटी होती है ?

लूडो में चार तरह की गोटियां होती है हरा लाल पीला नीला यह चार कलर की गोटियां लूडो में खेली जाती है लूडो में कुल संख्या 16 गिट्टियों की होती है चार गिट्टी एक रंग की होती है इसी तरह चार-चार गोटियां एक-एक रंग की तरह होती है इस प्रकार से 16 गोटियां लूडो में अपना अहम रोल अदा करती हैं.

आप चाहे तो लूडो में दो खिलाड़ी के साथ अन्य खिलाड़ी भी खेल सकते हैं क्योंकि लूडो में दो खिलाड़ी है चार खिलाड़ी खेलने की सुविधा उपलब्ध है आपको अपनी एक-एक गिट्टी को विजय के स्थान पर ले जाकर विजय करना है उसके बाद उनकी गिट्टियों को निकाल कर बाहर कर देना है ताकि और गिट्टी में विजय की हुई गोटियां ना मिले.

गोटी द्वारा लूडो खेलने का उत्तम तरीका

खेल चाहे जो भी हो जब तक हमें उसे खेलने का उत्तम तरीका ज्ञात नहीं होता है हम जीतने के लिए चाहे जितना प्रयास करें लेकिन हमारे प्रयास व्यर्थ हो जाते हैं और हम जीतने वाले होकर भी कभी-कभी ऐसा होता है कि हार जाते हैं.

इसके पीछे का कारण लूडो खेलने का उत्तम तरीका ना पता होना है इसीलिए हमने सोचा क्यों ना उन सभी उम्मीदवार लूडो खिलाड़ियों को गोटी द्वारा लूडो खेलने का एक सही तरीका बताया जाए जिससे वह इस खेल में आसानी से जीत सके तो चलिए दोस्तों जान लेते हैं कि आखिर लूडो खेलने का एक अच्छा तरीका कौन सा है.

yellow red and green plastic toy

लूडो खेलने के लिए सबसे पहले खिलाड़ी लूडो बोर्ड पर अपनी चारों गोटियों को फैला देते हैं उसके बाद लाल रंग का खिलाड़ी पासा फेंक कर चाल चलता है बारी-बारी से इस खेल के चारों खिलाड़ी अपनी चाल चलते हैं जिस खिलाड़ी के पासे में सबसे पहले छह अंक दिखाई देता है वह अपनी गोटी को खोल कर सकता है.

गोटी खोलने के बाद सभी खिलाड़ी अपनी गोटी को पासा बोर्ड पर घूमाने लगते हैं गोटी घूमाते समय वह अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी की गोटी पर भी अच्छी नजर बनाए रखते हैं क्योंकि उन्हें मौका मिलते ही अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी की गोटी को काटना होता है.

इसी क्रम में जो खिलाड़ी सबसे पहले सामने वाले खिलाड़ी की गोटी को काटकर अपनी चारों गोटे को विजय घर में प्रवेश कर विजय कर देता है वह इस गेम का विजेता होता है.

यह भी पढ़े- लूडो में 1 कैसे लाएं? और लूडो कैसे खेले? | Ludo me 1 kaise laye ?

लूडो में किस रंग का खिलाड़ी शुरुआत करता है ?

लूडो खेल की शुरुआत लाल रंग के घर का खिलाड़ी करता है सर्वप्रथम वह पासा फेंक कर अपनी चाल चलता है उसके बाद इस गेम में सहभागी अन्य खिलाड़ी नंबर वाइज पासा फेंकते हैं जिस खिलाड़ी के पासा पर सबसे पहले 6 या फिर एक अंक आता है वह अपनी गोटी खोलकर लूडो बोर्ड पर दौड़ाने लगता है इस गेम को खेलना बेहद आसान है.

कोई भी व्यक्ति इस गेम को मनचाहे व्यक्ति के साथ खेल कर मनोरंजन कर सकता है यह खेल इतना ज्यादा रोचक है की जानकारी के मुताबिक इसे आदिकाल से ही खेला जाता है और आज भी इस खेल को खेलने वाले लोगों की संख्या लाखों में है इसीलिए अगर आप भी गेम खेल कर मस्ती करना चाहते हैं तो आपके लिए लूडो गेम एक बेहतर विकल्प है तो जल्दी से इस गेम को डाउनलोड करें तथा गेम खेल कर भरपूर आनंद ले.

लूडो गोटी का महत्व

लूडो गेम में गोटी का एक अहम रोल होता है इस गेम में चारों खिलाड़ी रोल अनुसार बोर्ड पर अंतिम समय तक अपनी गोटी को दौड़ाते रहते हैं इस तरह हम कह सकते हैं की लूडो गेम में गोटी का होना अत्यंत अनिवार्य है जहां तक हम जानते हैं.yellow red and green plastic toy

लूडो खेल से जुड़ी गोटी एक आधार स्तंभ है जिसके बिना यह खेल अधूरा है इस खेल में कुल 16 गोटिया होती हैं जिसमें एक खिलाड़ी के पास उसके घर के रंग की चार गोटिया रहती हैं जिन्हें उस खिलाड़ी को गेम के रोल अनुसार लूडो बोर्ड पर दौड़ा कर जल्दी से अपने रंग के घर में प्रवेश कर विजय करना होता है.

FAQ: Ludo goti

लूडो कितने लोग खेलते हैं ?

लूडो एक ऐसा खेल है जिसे ज्यादा से ज्यादा चार एवं कम से कम दो खिलाड़ी आपस में खेल सकते हैं लेकिन वर्तमान समय में बढ़ती तकनीकी के कारण अब कुछ ऐसे परिवर्तन हुए हैं जहां पर इस गेम को चार खिलाड़ियों से अधिक भी खेल सकते हैं.

लूडो खेलने से क्या फायदा होता है ?

जहां तक हम जानते हैं अगर कोई छोटा बच्चा दिन में डेली 30 से 45 मिनट लूडो गेम खेलता है तो इससे उस बच्चे का मानसिक विकास तीव्र होता है तथा स्मृति शक्ति भी बढ़ती है.

लूडो गेम से कितने रुपए कमा सकते हैं ?

अगर आप लूडो गेम को पैसा कमाने के लिए खेलते हैं तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि आप अपनी योग्यता अनुसार लूडो गेम खेल कर दिन में 1000 से ₹1500 आसानी से कमा सकते हैं जीतने वाली धनराशि आपकी योग्यता अनुसार कम या फिर ज्यादा भी हो सकती है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इस लेख में हमारा टॉपिक लूडो गोटी था और हमने इस लेख में इसी तथ्य से जुड़ी जानकारी हासिल की है हमने आप लोगों को लूडो गोटी से जुड़ी जानकारी के रूप में बताया की लूडो में कितनी गोटिया होती हैं, किस रंग का खिलाड़ी इस खेल की शुरुआत करता है और इस गेम में लूडो गोटी का क्या महत्व है.

इसके संबंध में हमने आप लोगों को इस लेख में बताया है इसके अलावा गोटी द्वारा लूडो खेलने का एक उत्तम तरीका जिसे अपना कर कोई भी खिलाड़ी गेम में विनर बन सकता है इसके विषय में भी हमने आप लोगों से एक लेख में बातया है हम उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी रही होगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top