लूडो में 1 कैसे लाएं? और लूडो कैसे खेले? | Ludo me 1 kaise laye ?

लूडो एक प्राचीन खेल है जिसे पुराने जमाने में पच्चीसी, चौपड़,चौसर, पगड़े, दायकटम, सोकटम और वर्जेस नाम से जाना जाता था लूडो खेल की शुरुआत पासा लुढ़कने के साथ शुरू होती है जहां तक हम जानते हैं. अगर आप लूडो गेम खेलना पसंद करते हैं लेकिन आपको लूडो में 1 कैसे लाएं यह नहीं पता है ?

लूडो एक ऐसा खेल है जिसमें अगर सही समय पर 1 ना आए तो खिलाड़ी जीती हुई बाजी भी हार जाता है और कई बार जरूरत होने पर भी 1 नहीं आता है, तो आज आपके लिए हम लूडो में 1 कैसे लाएं ?

इसके विषय पर जानकारी लेकर उपस्थित हुए हैं लूडो में एक लाने के लिए हमारे इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक अवश्य पढ़ें अगर आप हमारे द्वारा बताए गए तरीके को फॉलो करेंगे तो आप निश्चय ही लूडो गेम में आसानी से 1 लाने में सक्षम होंगे तो चलिए दोस्तों बिना देर किए हुए लूडो गेम के विषय में विस्तार से जानते हैं.

लूडो में 1 कैसे लाएं ?

लूडो खेल को दो से लेकर चार लोग खेलते हैं इस खेल में चारों खिलाड़ियों के पास अलग-अलग रंग की गोटी होती हैं प्रत्येक खिलाड़ी को अपने रंग की गोटी को घर से निकाल कर लूडो बोर्ड पर घूमाते हुए अपने रंग के घर में प्रवेश कर विजय करना होता है जब किसी खिलाड़ी की चाल में एक या फिर 6 अंक आता है.

तो वह अपनी गोटी को खोल सकता है अगर बराबर नंबर आए तो एक खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ी की गोटी को काट देता है हमने देखा है कई बार लूडो गेम में खिलाड़ी अपनी गोटी को लूडो बोर्ड पर घूमाते हुए अपने रंग के घर में विजय के लिए ले जाते हैं जब उनके पास बाहर किसी भी गोटी को बढ़ाने का ऑप्शन नहीं होता है तब वह अपने घर के अंदर वाली गोटी को ही बढ़ा देते हैं.

जिसकी वजह से वह ऐसे खाने पर जाकर रुकती है जहां एक नंबर आने पर ही वह विजय हो सकती है लेकिन कई बार एक नंबर आता ही नहीं जिसकी वजह से खिलाड़ी जीत कर भी हार जाता है तो इसीलिए आज हम आप लोगों को लूडो में 1 कैसे लाएं? इसके विषय पर जानकारी देने जा रहे हैं जिसका प्रयोग कर आप लूडो खेलते समय आसानी से एक अंक ला सकते हैं.

white and black dice on red textile

  1. हरे रंग के घर का चुनाव करें ऐसा माना जाता है लूडो में हरे रंग के घर का चुनाव करने से एक आने की संभावना ज्यादा रहती है.
  2. अंगूठे से गोटी को दबाए मान्यता है अंगूठे से गोटी को दबाकर चलने से एक सबसे ज्यादा आता है आप इस ट्रिक को भी एक लाने के लिए अपना सकते हैं.
  3. लूडो में एक लाने के लिए लूडो गेम की शुरुआत करने से पहले या तो सबसे पहले या फ़िर सबसे आखरी गोटी को चुने ऐसा करने से ज्यादा बार एक आता है.
  4. दिमाग लगाकर अपनी चाल चले कभी भी जल्दबाजी में अपनी चाल को ना चले चाल चलते समय पासा का ज्ञान होना आवश्यक है.
  5. मान्यता है कि ऐसा करने से लूडो में एक आने के चांस से ज्यादा रहते हैं लेकिन यह तथ्य कहीं ना कहीं काल्पनिक है इसलिए उनके विषय में अभी ज्यादा अध्ययन करने की आवश्यकता है.

लूडो में 1 लाने के फायदे

लूडो में एक लाने से होने वाले फायदे विभिन्न प्रकार के हैं जिनके विषय में यहां पर हम आप लोगों को बताने जा रहे हैं.

  • लूडो में एक आने से गोटी खुलती है एक नंबर लाकर आप अपनी गोटी को खोल सकते हैं.
  • सही समय पर एक आने से आप अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी की गोटी को काटने का लाभ उठा सकते हैं.
  • अगर आपकी गोटी एक नंबर से विजय नही हो रही है तो आप एक लाकर अपनी गोटी को विजय कर सकते हैं.
  • सही समय पर आया एक नंबर आपके जीतने के चांस को 2 गुना कर सकता है.
  • यदि आपकी गोटी स्टाप के पीछे है तो ऐसे में आप एक नंबर लाकर अपनी गोटी को सुरक्षित स्टॉप वाले स्थान पर पहुंचाकर कुछ समय के लिए निश्चिंत हो सकते हैं.

लूडो कैसे खेलते हैं ?

खेलने के लिए लूडो सबसे अच्छा गेमिंग प्लेटफार्म है इस खेल को पासा एवं गोटी द्वारा खेला जाता है यह खेल बहुत प्राचीन है इस खेल को बहुत से बुजुर्गों ने भी अपने बचपन में खेला है लूडो खेलने का तरीका बेहद आसान है इसे कोई भी व्यक्ति अपने परिवार एवं मित्र जनों के साथ बैठकर खेल सकता है लूडो आम तौर पर 2 से 4 लोगों के बीच खेला जाने वाला एक आकर्षक गेम है जिसे कुछ इस प्रकार खेलते हैं.

depth of field photography of man playing chess

  1. लूडो बोर्ड पर चार रंग होते हैं सबसे पहले खिलाड़ी एक एक रंग के घर का चयन करते हैं जो खिलाड़ी जिस रंग के घर को पसंद करता है उसे उसी कलर की गोटिया दी जाती हैं.
  2. अपने घर में गोटिया रखने के बाद स्टेप वाइज खिलाड़ी पासा फेंक कर अपनी चाल चलते हैं जिस खिलाड़ी की चाल में 6 अंक दिखाई देते हैं वह अपनी गोटी को खोलकर आगे बढ़ता है.
  3. अब प्रत्येक खिलाड़ी बारी-बारी से अपनी चाल को चलते हुए लूडो बोर्ड पर अपनी गोटी को घूमाकर विजय के लिए अपने घर की तरफ लाने लगते हैं.
  4. रास्ते में सभी खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी की गोटी को काटकर पीछे भेजते हैं जो खिलाड़ी अपनी सभी गोटियों को बचाते हुए सबसे पहले अपने घर में प्रवेश कर अपनी गोटी को विजय करता है वह इस गेम में जीत जाता है.
  5. कई बार खिलाड़ी अपनी सभी गोटियों को विजय के लिए घर में प्रवेश कर देता है लेकिन लास्ट समय में एक न आने की वजह से उसकी हर भी हो जाती है.

लूडो कितनी देर खेलना चाहिए ?

एक समय था जब लूडो गेम को केवल मनोरंजन करने के लिए ही लोग बैठकर परिवार एवं मित्र जनों के साथ खेला करते थे लेकिन जिस तरह वर्तमान समय में चीजे परिवर्तित हो रहे हैं गेम की दुनिया में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं पहले जो गेम केवल मनोरंजन तक ही सीमित थे अब वह पैसा कमाने का जरिया बन चुके हैं.

जिससे लोग गेम को भी पैसा जीतने के लिए ही खेलना पसंद करते हैं ज्यादा पैसा जीतने के चक्कर में खिलाड़ी लूडो जैसे गेम में अपना पूरा दिन बर्बाद कर देते हैं शुरुआती दौर में वह गेम में खूब पैसे जीते हैं जिसकी वजह से उनका मनोबल बढ़ता है और वह लूडो गेम में ज्यादा पैसे लगाकर जीतने का प्रयास करते हैं.

लेकिन जब उनकी किस्मत उनका साथ छोड़ देती है तो वह गेम में हारने लगते हैं और हम इस बार जीतेंगे इसी के चक्कर में वह गेम में लगातार अपने पैसे लगाते जाते हैं जिसकी वजह से उनका उनका अधिक नुकसान होता है इसी लिए हम आप लोगों से यही कहना चाहेंगे कि आप लोग गेम को दिन में ज्यादा से ज्यादा 30 से 45 मिनट ही खेलें.

इससे ज्यादा गेम खेलना फायदेमंद होने की बजाय नुकसानदायक साबित होने लगता है इसके अलावा दिन भर गेम खेलने से खिलाड़ी के मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव एवं सोचने समझने की शक्ति भी कम होती है जबकि 30 से 45 मिनट गेम खेलने से व्यक्ति के मस्तिष्क का तीव्र विकास एवं स्मृति शक्ति भी बढ़ती है.

लूडो गेम ऐप के नाम

वर्तमान समय में लगातार खेलों की दुनिया में परिवर्तन किया जा रहा है जहां पहले लूडो एक प्रकार का ही होता था वहीं अब लूडो विभिन्न प्रकार के गेम ऐप में उपलब्ध हो गया है इस लिस्ट में हम आप लोगों को कुछ महत्वपूर्ण लूडो गेम ऐप के नाम के विषय में बता रहे हैं.game

Serial Number   Ludo Game App
1 Ludo Win MPL (लूडो विन)
2 . Gamezy (गेमज़ी)
3 Ludo Skill (लूडो स्किल)
4 Paytm First Ludo (पेटम फर्स्ट लूडो)
5  Ludo Ninja (लूडो निंजा)
6 Winzo Ludo (विंजो लूडो)
7 Skill Clash Game (स्किल क्लैश गेम)
8 Ludo Hunt (लूडो हंट)
9  Ludo Fantasy (लूडो फैंटसी)
10  Elite Ludo (इलीट लूडो)
11  Rush Ludo (रश लूडो)
12 Ludo Supreme Gold
13  AIO Games (AIO गेम्स
14 . Ludo Tez (लूडो तेज़)
15  Ludo Premium (लूडो प्रीमियम)
16  Ludo 365 (लूडो 365)
17  Ludo Empire (लूडो एम्पायर)
18  Playerzpot (प्लायर्जपोट)
19 India Ludo (इंडिया लूडो)
20 Ludo League (लूडो लीग)

FAQ: लूडो में 1 कैसे लाएं?

लूडो गेम किसने बनाया है ?

लूडो गेम को 1896 में अल्फ्रेड कोलियर नाम के एक ब्रिटिश व्यक्ति ने पेटेंट कराया जोकि पुराने समय के पच्चीसी खेल से संबंधित है.

लूडो में तीन छक्के लगाने से क्या होता है ?

अगर कोई खिलाड़ी दो बार लूडो में लगातार छक्के लगता है तो उसे नई चाल चलने का मौका मिलता है लेकिन जैसे ही वह तीसरी बार छक्का लगता है वह नई चाल चलने के मौके को खो देता है.

लूडो क्यों खेलते हैं ?

वैसे तो लूडो गेम को मनोरंजन का साधन माना गया है लेकिन वर्तमान समय में यह मनोरंजन के साधन से ऊपर उठकर पैसा कमाने का जरिया भी बन चुका है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को लूडो में 1 कैसे लाएं? इसके विषय में जानकारी दी है इसके अलावा लूडो गेम कैसे खेलते हैं, लूडो गेम खेलने का समय, एवं लूडो में एक लाने के फायदे के विषय में भी हमने आप लोगों को इस लेख में विस्तार के साथ संपूर्ण जानकारी दी है.

अगर आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को अच्छे से पढ़ा होगा तो आप लोगों को लूडो गेम में एक कैसे लाएं इसके विषय में समस्त जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई है जानकारी आप लोगों को अच्छी लगी होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top