लूडो में जीतने के लिए क्या करना चाहिए? 5 बेहतरीन टिप्स | Ludo me jitne ke liye kya karna chahiye ?

जब हम किसी और को लूडो खेलते हुए देखते हैं तो हमें लगता है लूडो बहुत ही सरल गेम है और हम आसानी से खेल सकते है पर ऐसा बिल्कुल नहीं है लूडो बहुत ही रणनीतिक खेल है और यह खेल बहुत ही बौद्धिक कुशलता के साथ खेला जाने वाला खेल है और भारत में लूडो आज के दौर का सबसे लोकप्रिय खेल है.

और हम सभी ने ये खेल कभी न कभी तो अवश्य ही खेला है और आज भी खेलते आ रहे है पर अब लूडो पहले से ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है इसकी एक ख़ास वजह है लूडो का डिजिटल होना यूँ तो भारत मे बहुत सारे डिजिटल गेम है पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल लूडो है और बड़े बड़े डिजिटल गेमों मे अब भी लूडो गेम बढ़त बनाये हुए है.

Ludo me jitne ke liye kya karna chahiye , लूडो गेम जीतने का सबसे आसान तरीका , लूडो जीतने का आसान तरीका , लूडो में कैसे जीत सकते हैं , लूडो में जीतने के लिए क्या करना चाहिए ,

और बहुत सारे लोग लूडो खेलते हैं पर जीत नहीं पाते क्योंकि उन्हें पता ही नहीं होता कि सही तरीके से लूडो कैसे खेलते हैं और हर बार हार जाते हैं पर आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे हम लूडो को बहुत ही आसानी से जीत सकते हैं और लूडो में जीतने के लिए क्या करना चाहिए तो इस लेख को आखिरी तक जरुर पढ़ें.

लूडो में जीतने के लिए क्या करना चाहिए ?

लूडो में जीतने के लिए बेहद सारी चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है जब भी लूडो खेलने बैठे अपने दिमाग में सही रणनीति तैयार करें और उन रणनीतियों का मंथन करें जो आपको लूडो गेम आसानी से जीता  सकते हैं इसलिए जरूरी है इन सारी बातों का ध्यान रखें

यह भी पढ़े- लूडो खेलने से नुकसान – 10 खतरनाक नुकसान और 5 सावधानियां | Ludo khelne ke nuksan

1. सही रणनीति बनाना जरूरी है

जब भी लूडो खेलना स्टार्ट करें अपने दिमाग में एक रणनीति अवश्य बना ले कि आखिर हमें किस तरह से अपनी चालें चलनी चाहिए जिससे हम अपने प्रतिद्वंदी को हरा सकें क्योंकि जब तक आप खेलने से पहले अपने दिमाग में कोई रणनीति नहीं रखेंगे आप जीत ही नहीं सकते. आप अपनी जो भी चालें चले  बहुत ही सावधानी से चलें.

जब भी लूडो खेले कोशिश करें अपने सबसे बेहतरीन कौशल का परिचय दें और बहुत ही होशियारी के साथ आगे बढ़ते रहें और अपनी हर एक चाल बहुत ही सोच समझ कर चलें और चाल चलने से पहले एक बार पुनर्विचार जरूर करें क्योंकि आपकी एक गलत चाल आपके प्रतिद्वंद्वी को आपसे कई गुना आगे ले जा सकती है.

लूडो जब भी खेलें मात्र मनोरंजन के लिए ना खेलें हमेशा खेलते हुए जीतने की कोशिश करें और अगर आप बच्चों के साथ खेलते हैं तो उन्हें भी बताएं कि कैसे आप जीत सकते हैं और कैसे सही रणनीति बना सकते हैं क्योंकि लूडो पूरा रणनीति पर आधारित खेल है और यह आपकी बौद्धिक विकास की क्षमता को भी बढाता है.

ध्यान रखें जब भी अपनी गोटी चले अपने प्रतिद्वंद्वी की कोई न कोई गोटी जरूर काटे और बेहद ही सूझ बुझ के साथ अपनी गोटियों को हर जगह फैला दे और जब भी आपकी प्रतिद्वंदी की गोटी आगे आये सही चाल चलते हुए तुरंत काट दे.

यह भी पढ़े- लूडो कैसे चालू किया जाता है? शुरुआत ,जरुरी बाते और जीतने का तरीका | Ludo Kaise chalu Kiya Jata hai?

2. गोटियों को काटना बहुत जरूरी है

सही रणनीति सोचने के बाद जरूरी है आपका ध्यान प्रतिद्वंदी की हर चाल पर रहे और अपनी गोटियों को जाल की तरह पुरे बोर्ड पर बिखेर कर रखें ऐसा करने से प्रतिद्वंदी की गोटियाँ काटने मे आसानी होगी. एवं सामने वाले की गोटियाँ आपके जाल में  फंस जाएगी सबसे जरूरी है गोटियों को चलते वक्त सुरक्षित रखा जाए.

क्योंकि जब तक आप गोपियों को सुरक्षित नहीं रखेंगे आपका प्रतिद्वंदी आपकी गोटियाँ ही काट देगा.

ludo

अपनी गोटियों को हमेशा स्टॉप पे ही आके रोकें और ध्यान दे देने वाली बात है जब भी आप पासा कार्ड पर डालें गोटियों पर मत डाले इससे आपकी गोटीयां अपनी जगह से हट सकती है और आप अपनी गोटीयों को सही जगह सुनिश्चित नही कर पायेंगें

लूडो में एक नियम ऐसा भी की अगर आप सामने वाले की गोटियाँ नही काटते आप घर के अन्दर प्रवेश नही कर सकते इसलिए गोटियों को काटना और जरुरी हो जाता है

3. प्रतिद्वंदी की चालों पर नज़र रखे

जैसे भी हम लूडो खेलना शुरू करें हमारे दिमाग मे ऐसे रणनिति होनी चाहिए जिससे हम अपने प्रतिबंध को बहुत ही आसानी से हरा सके इसके लिए जरूरी है आप अपनी जितनी भी चालें चलें बहुत ही सावधानी के साथ और सूझ- बुझ के साथ चलें सभी गोटियों को एक्टिव रखें और आगे बढ़ते रहें.

जो सामने वाले खिलाडी की गोटी से दूर हो क्योंकि अगर आपकी गोटिया  दूर नहीं होगी तो सामने वाला खिलाड़ी आपकी गोटी को तुरंत काट देगा और जैसे ही मौका मिले अपनी गोटे को सेफ जोन पर रख दें ऐसा करने से आपकी गोटी को काटने का कोई खतरा नहीं होता और आप सुरक्षित रहते हैं कोई भी गेम हो जीतना बेहद जरूरी होता है.

इसके लिए जरूरी है सही टाइमिंग तो लूडो गेम खेलते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखें की आपको ताकि आप इसमें आसानी से जीत सके और जैसे ही आप अपना पासा चलते हैं और अगर पैसे में ज्यादा अंक आ जाते हैं.

तो आपको जल्दी से अपनी गोटी आगे बढ़ा लेनी चाहिए और उसे सेफ जोन में जाकर रख देनी चाहिए ताकि सामने वाला खिलाड़ी आपके गोटी को काट ना सके.

यह भी पढ़े- लूडो किंग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी – उत्पत्ति और कैसे खेले? | Ludo king ke bare me

4. रिस्क लेना भी जरूरी है

यह बात अक्सर आपने सुनी होगी कि रिस्क लेंगे तभी तो फिक्स होंगे तो यह बात लूडो गेम में भी एकदम सटीक बैठती है क्योंकि इस गेम में भी आपको रिस्क लेना पड़ता है और बिना रिस्क के आप जीत भी नहीं सकते हैं और ना ही अपने प्रतिद्वंदी को हरा सकते हैं वैसे माना जाता है लूडो लक का भी गेम है.

लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस रणनीति के साथ खेलते हैं अगर आप सही रणनीति के साथ खेलते हैं इस गेम में अवश्य जीतेंगे, तो रिस्क लेने से घबराएं नहीं और रिस्क लेते रहे क्योंकि एक रिस्क आपको जीत के बेहद करीब दे जा सकता है.

5. एकाग्र होकर खेलें

कोई भी खेल हो या कोई भी चीज हो जब तक आप उसमें पूरे मन के साथ काम नहीं करते हैं जीत नहीं सकते और लूडो में भी यही बात लागू होती है जब भी आप लूडो खेलना स्टार्ट करें अपने दिमाग को कार्डबोर्ड की हर चालों पर फोकस करें कई बार ऐसा होता है की बहुत से खिलाड़ी एकाग्र होकर नहीं खेलते हैं जिसकी वजह से वह हार जाते है.

game

जिसका दोष अपने लक पर देने लगते हैं तो ऐसा बिल्कुल ना करें और ध्यानपूर्वक खेलें. और जब भी हारने लगें अपनी शांति को ना भंग होने दे और दिमाग का इस्तेमाल करें की कैसे अगली चाल में आप जीत सकते हैं और अगर आपने अपने दिमाग को शांत नहीं रखा तो आपकी हर आपके मस्तिष्क पर हावी हो जाएगी और आप जीते हुए भी हार जाएंगे.

6. अनुभव भी जरूरी है

जैसे-जैसे आप खेलते जाते हैं आपके अनुभव और बढ़ते जाते हैं इसलिए जब भी मौका मिले अपने दोस्तों पड़ोसियों बच्चों आदि के साथ खेलते रहे क्योंकि जितना ज्यादा आप खेलेंगे आपके अनुभव और ज्यादा सटीक होंगे जिससे आप हमेशा लूडो के विनर बने रह सकते हैं.

और अपने खेलने वालों को भी सिखाए की कैसे सही रणनीति और और अपनी बौद्धिक क्षमता के साथ कैसे खेल सकते हैं और जीत सकते हैं पर यह आप तभी बता सकते हैं जब आपको लूडो खेलने का अनुभव हो और आप जीत में पारंगत हो.

लूडो खेलने का तरीका

यदि आप लूडो ऑफलाइन खेलते हैं तो लगभग चार सदस्य मिलकर खेलते हैं बात करें ऑनलाइन गेम की तो 4 से 6 सदस्य खेलते हैं और सभी सदस्य अपने अपने कलर चुन लेते हैं जो की लाल पीले नीले हरे होते हैं.

सभी सदस्यों को अपना अपना खाता खोलना रहता है जो सिर्फ 6 या एक 1 आने पर खुलता है इस तरह से सभी के खाते  खुल जाते हैं और अपनी अपनी बारी के अनुसार सभी सदस्य अपनी-अपनी चाले चलते रहें.

game

सभी सदस्यों को अपनी गोटे को घर तक पहुंचाना होता है और प्रतिद्वंदियों की गोटे को काटना भी जरूरी होता है और उसको आगे बढ़ते रहने के लिए आपको जरूरी है 6 लाते रहना  आपको ऐसी रणनीति के साथ खेलना होता है.

जिससे आप यह  गेम जीत सके यदि खेलते वक्त आपके पासे मे 6 आता है तो आपको एक और चांस मिलती है और यदि तीनो चान्सेस मे 6 आता है तो वो चांस दूसरे को दे दी जाती है.

यह भी पढ़े- लूडो में कितनी गोटी होती है? गोटी का महत्व और फेकने का तरीका | Ludo goti

FAO: लूडो में जीतने के लिए क्या करना चाहिए ?

लूडो में जीतने के लिए क्या करना चाहिए?

लूडो जीतने के लिए सबसे जरूरी है आप अपनी गोटे को एक्टिव रखें और अपनी गोटे को अपनी चालू के हिसाब से आगे बढाते रहें और जब भी मौका मिले अपने प्रतिद्वंद्वी को काटते रहें ऐसा करने से आपका प्रतिद्वंदी आपसे पीछे होता जाएगा और आप आसानी से जीत जाएंगे.

लूडो जीतने की क्या रणनीति है?

लूडो गेम में सबसे अच्छी रणनीति है जो अपना  सकते हैं अपनी गोटियों को पूरे बोर्ड पर फैलाना जितने अच्छे तरीके से बोर्ड पर गोटिया फैलाते  हैं उतनी ही अच्छी लूडो जीतने के लिए आपकी रणनीति होगी.

क्या लूडो दिमाग का गेम है?

हाँ लूडो एक दिमागी खेल है और इसे कोई भी आसानी से खेल सकता है बच्चे, बूढ़े, युवा हर किसी के बौद्धिक स्तर को बढ़ाता है.

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से हमने आपके लिए अपने लूडो से संबंधित कुछ अनुभवों को साझा किया है और बताया है की लूडो में जीतने के लिए क्या करना चाहिए ? और कौन-कौन सी ऐसी बातें हैं.

जिन पर अमल करके हम आसानी से जीत प्राप्त कर सकते हैं हम उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपको अवश्य पसंद आया होगा और लूडो गेम को जीतने के लिए मददगार होगा धन्यवाद.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top