लूडो में 3 छक्के लगाने से क्या होता है? जाने नियम व जीते हर गेम | ludo mein 3 chakke lagane se kya hota hai?

जब भी किसी अच्छे और आसान गेम की बात होती है तो सबसे पहले हमारा ध्यान लूडो की तरफ ही जाता है और देखा जाए तो लूडो हर उम्र के लोग खेलते हैं और सबके बीच लूडो गेम बहुत ही लोकप्रिय है. बहुत से लोगों के मन यह सवाल रहता है कि लूडो में 3 छक्के लगाने से क्या होता है ?

फिर चाहे खेल कोई भी हो अगर आपको उसके बारे में सही जानकारी ना हो तो आप उसे गलत तरीके से खेलते हैं और मनोरंजन से दूर रह जाते हैं और आपको उन खेलों में मजा नहीं आता या फिर आप कहने लगते हैं कि हम तो यह गेम कभी जीत ही नहीं पाते क्योंकि आपको खेलने का तरीका और नियम पता ही नहीं होता है.

लूडो में 3 छक्के लगाने से क्या होता है , लूडो के कुछ बुनियादी नियम , Ludo kaise khela jata hai , लूडो खेलने के फायदे , Ludo khelne ke nuksan , लूडो से जुड़ी कुछ जरूरी सावधानियां ,

लूडो खेलने के भी कुछ जरूरी नियम है इसको सीख कर ही आप हमेशा लूडो के विनर बने रह सकते हैं तो इस लेख के माध्यम से हम आज आपको बताएंगे कि लूडो के कुछ जरूरी नियम क्या है और खासकर लूडो में तीन बार छक्के लगाने से क्या होता है तो अंत तक इस लेख में बने रहे और पढ़ना जारी रखें.

लूडो 2 तरीकों से खेला जाता है पहले तो यह मात्र कार्ड बोर्ड पर ही खेला जाता था परंतु अब यह यह गेम ऑनलाइन हो चुका है कई सारे ऐप्स पर खेला जाता है परंतु इसके बुनियादी नियम दोनों जगह ही लगभग एक ही जैसे हैं ऑनलाइन में बात की जाए तो उसमें 4 से 6 लोगों के साथ खेला जा सकता है.

परंतु ऑफलाइन गेम में सिर्फ 4 सदस्य ही यह गेम खेलते हैं और अगर गेम की बात की जाए तो यह गेम बहुत ही ज्यादा दिलचस्प होता है लेकिन तब यह गेम और भी ज्यादा मजेदार होता है जब आप इसे पूरे नियम के साथ फॉलो करते हुए खेलते हैं.

लूडो में 3 छक्के लगाने से क्या होता है ?

वैसे तो लूडो खेलने के टाइम वैसे भी अपनी हर चांस को बहुत ही सावधानी पूर्वक चलना होता है पर अगर आप जल्दी जीतना चाहते हैं और अपने पासे में 6 लाना चाहते हैं तो कुछ जरूरी चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है.

बहुत लोगों  को देखा होगा वह चाहे जितनी बार अपनी चांसेस चल दें, लेकिन उनका मन चाहा अंक नहीं आता और अक्सर देखा जाता है कि एक और 6 इतनी जल्दी किसी पासे मे नहीं आता है पर अगर आप इसे सही तरीके से खेलते हैं.

तब यह बहुत ही आसानी से आपके पासे पर आ जाता है और अपनी चांसेस चलने से पहले आपको देखना चाहिए की आपका पासा किस तरफ घूमा हुआ है और जब भी बोर्ड पर आप पासा डालते हैं तो बहुत ही जल्दी एक बार में नहीं डालना चाहिए.

white and black dice on red textile

जब भी आप अपना पासा बोर्ड पर डालें बहुत ही धीरे से डालें ऐसे 6 लाने में आसानी होती है और ज्यादा से ज्यादा चालें चल कर आप अपने प्रतिद्वंद्वी को आसानी से हरा सकते हैं पर अगर आप 6 नहीं ला पाते हैं तो आप पीछे रह सकते हैं तो जब भी लूडो खेलें, तो अपनी रणनीति पहले तैयार करके रखें.

लूडो खेल में एक नियम है कि अगर आपने कार्ड बोर्ड पर अपना पासा फेंका और एक बार 6 आ गया तो आपको एक और चांस दी जाती है और और दो बार 6 आने के बाद भी आपको एक तीसरी लास्ट चांस दी जाती है अगर तीसरी बार भी आप 6 ले आते हैं तो आपकी वह चांस बेकार चली जाती है और आप अपने प्रतिद्वंदी से कुछ कदम पीछे आ जाते हैं.

यह भी पढ़े-लूडो में 1 कैसे लाएं? और लूडो कैसे खेले? | Ludo me 1 kaise laye ?

लूडो के कुछ बुनियादी नियम

अगर कार्ड बोर्ड की बात की जाए तो इसमें चार व्यक्ति शामिल होते हैं और अपने कार्ड के रंग के अनुरूप अपने खाने का चुनाव करते है और अक्सर लोग अपना लकी कलर चुनते हैं.

इसमें एक पासा होता है जो क्यूब के आकार का होता है जिसको खिलाड़ी अपनी चांस के अनुसार चलते है और इसमें अपना खाता खोलने के लिए एक छक्का लगाना होता है और 1 की आवश्यकता होती है और अगर आप एक ही बार में 6 ले आते हैं तो आपका खाता खुल जाता है यह आपकी रणनीति को दिखाता है और एक चांस और मिल जाती है.

green and black dragon figurine

इसमें चार खानों के साथ-साथ चार अलग-अलग तरह के रंग होते हैं नीला पीला हरा लाल और एक खाने के लिए चार गोटिया होती हैं जिनको अंत तक ले जाना जरूरी होता है और अगर आप चारों गोटियों को अपने प्रतिद्वंदी से पहले घर तक पहुंचा देते हैं तो आप यह खेल जीत सकते हैं. इसमें चारों व्यक्तियों को एक समान चांसेस दी जाती हैं.

परंतु अगर आप 6 ले आते हैं तो आपको दो चांसेस और मिलेगी और यह आपको खेल जीतने के लिए फायदेमंद होता है और दूसरी बात अगर आप 6 लगने के बाद दूसरी चाल चलते हैं और उसमें छह आता है तो आपको एक और चांस मिलेगी और अगर दुर्भाग्यवश उसमें भी 6 आ जाता है तो आपकी वह चांस मिस कर जाती है और आपको चांस का कोई फायदा नहीं मिलता.

लूडो के कुछ बुनियादी नियम पर कई तरह के नियम होते हैं जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है सबसे जरूरी बात है कि जब आप पासा चलते हैं तो पासा को बहुत ही सावधानी पूर्वक बोर्ड पर डालना चाहिए और पासे को देखते हुए बहुत ही आराम से पासे  को बोर्ड पर डालना चाहिए और थोड़ा रुक कर ऐसा करने से 6 आने के चांसेस ज्यादा होते हैं.

यह भी पढ़े- लूडो स्टार गेम कैसे खेलें? अभी डाउनलोड करे और जीते | Ludo star

लूडो से जुड़ी कुछ जरूरी सावधानियां

  1. जब भी आप लूडो खेलना शुरू करें तो आपका ध्यान सिर्फ जीत ने पर ही ना हो आपका ध्यान प्रतिद्वंदी के गोटी  को काटने पर होना चाहिए और जब भी चांस मिले उनकी गोटी को काटते रहे.
  2. जब भी लूडो खेलना स्टार्ट करें तो यह या मत सोच की किस्मत के भरोसे ही यह गेम जीत जायेगे बल्कि आपको अपनी सही चालें चलनी पड़ेगी ऐसा करके ही आप ये लूडो गेम जीतेगें.
  3. लूडो भले ही बौद्धिक् स्तर के लिए बहुत ही उपयोगी है पर इसको लत ना बनाने दें नही तो यह खेल भी आपके लिए कई तरीकों से हानिकारक हो सकता है इसलिए इस चीज का अवश्य ध्यान रखें.
  4. अपनी गोटीयों को पूरे बोर्ड पर फैला कर रखें ऐसा करने से आपको सही चाल चलने का मौका मिलेगा और अगर आपकी प्रतिद्वंद्वी की गोटी आपसे आगे जा रही है तो उसे मौका पाते ही आप काट सकते हैं.

game

FAQ: लूडो में 3 छक्के लगाने से क्या होता है ?

लूडो में 3 गुना 6 आए तो क्या होगा?

यदि आप अपनी चांस चलते है तो और ज्यादा बार ६ आता है या यूँ कहे की तीन गुना ६ आये तो आपकी चांस मिस मानी जाती है मतलब आपकी वो चाल बेकार मानी जाती है और आपको अतिरिक्त मौका नही दिया जाता है .

लूडो में कितने छक्के लग सकते है?

लूडो में कौन सा कलर बेस्ट होता है?

आप अपने पसंद के अनुसार कोई भी कलर चुन सकते है कलर का लूडो गेम जितने हारने से कोई आशय नही है.

निष्कर्ष

लूडो एक रणनीतिक खेल है यह हमारी बौद्धिक कौशलत को दिखता है और भारत में तो या खेल कौशल खेलों पर ही आधारित है और इसे के आधार पर इसे भारत में मान्यता भी प्राप्त है तो एक प्रकार से देखा जाए तो क्या खेल काफी सूझबूझ और बुद्धि का खेल है और ऐसा मानते हैं.

कि यह खेल किस्मत का भी की है हालाँकि बहुत सारे लोग यह बात नहीं मानते मगर ऐसा देखा जाता है कि हम कई बार हारते-हारते  भी जीत जाते हैं तो इसीलिए यह इस गेम में किस्मत का भी बड़ा रोल माना जाता है.

इस लेख के माध्यम से हमने आपको लूडो में तीन छक्के लगने  से जुड़ी कुछ जानकारियां उपलब्ध कराई है हम उम्मीद करते हैं आपको यह लेख अवश्य पसंद आया होगा और यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी धन्यवाद.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top