आज हम आपको इस लेख के माध्यम से लूडो स्टार गेम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे जैसा कि आप सभी को पता है कि लूडो एक पच्चीसी तर्ज पर बना हुआ गेम है जिसे आज से कुछ साल पहले खेला जाता था. पहले के समय में लोग इसे खेलने के लिए इकट्ठा हुआ करते थे और 2 से 4 खिलाड़ी बैठकर इसे खेला करते थे तब उस समय लोग लूडो गेम खेलकर मनोरंजन का लाभ लेते थे .
लूडो गेम आज के वर्तमान समय में एक नये तरीके से सामने आया है यह लूडो स्टार आज के डिजिटल समय में बहुत ही रोमांचक और सुन्दर तरीके से दुनिया के सामने आया है आज इसे सभी लोग खेलना चाहते है लूडो स्टार गेम भारत में ही नही बल्कि देश विदेश में भी खेला जाने वाला गेम बन गया है.
लूडो स्टार गेम एक बहुत ही पोपुलर गेम है अगर आप इस गेम को खेलना चाहते है तथा इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक अवश्य ही पढ़े .
लूडो स्टार
लूडो स्टार गेम बहुत ही प्रसिद्ध गेम है इस गेम को आप अपनी फैमिली या फिर किसी दोस्त के साथ खेल सकते हैं लूडो गेम एक डाइस पर खेला जाने वाला गेम है यह गेम आप अपने फोन पर खेल कर देख सकते हैं यह दिमाग से खेला जाने वाला लूडो गेम है. लूडो को भारत में बहुत लंबे समय से पच्चीसी तर्ज पर खेला जाता था .
यह क्लासिक गेम बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक खेला जाने वाला गेम है. इस गेम को आप किसी भी समय खेल सकते हैं लूडो भारत में ही नहीं बल्कि देश विदेश में भी खेला जाने वाला प्रसिद्ध गेम है. लूडो स्टार को लोगों ने देश विदेश में काफी ज्यादा प्रभावित किया है.
जिससे लोग लूडो की ओर आकर्षित होने लगे जो लूडो खेलने के लिए अपना कीमती समय लूडो में देने लगे लूडो स्टार गेम बहुत ही आसान है क्योंकि लूडो स्टार गेम खेलने के लिए सबसे पहले आपको रोल करना है उसके बाद आपको अपनी चाल टोकन में से एक टोकन को आगे की ओर बढाता है.
लूडो कौन जीतेगा इसका निर्णय लूडो खेलने पर खिलाड़ी के पास उपलब्ध ज्यादा से ज्यादा अंक लेते हैं कि कौन जीतेगा इसलिए जो भी खिलाड़ी जितना चाहता है वह ज्यादा से ज्यादा स्कोर बनाने का प्रयास अवश्य करें नहीं तो कोई दूसरा खिलाड़ी लूडो स्टार गेम को जीत लेगा.
लूडो स्टार गेम को खेल कर आप अपना समय अपनी फैमिली वा अपने दोस्त के साथ बिता सकते हैं जब आप अपनी फैमिली के साथ लूडो गेम को बैठकर खेलेंगे तब आपके साथ आपकी फैमिली भी बहुत ही ज्यादा खुश होगी.
क्योंकि बिना किसी कारण के लोग अपनी फैमिली अपने दोस्त से ना तो बात करते हैं और ना हम उनको समय दे पाते हैं तो अगर आप लूडो स्टार गेम खेल रहे हैं तो आप अपनी फैमिली या दोस्त के साथ समय बिताने का यह बहुत ही अच्छा उपाय है.
इससे आप अपनी फैमिली के साथ मनोरंजन और आनंद उठा पाएंगे जब आप अपने दोस्त के साथ मनोरंजन से भरपूर लूडो स्टार गेम को खेलेंगे तथा आपके दोस्त को या फिर फैमिली को बहुत अच्छा लगेगा. लूडो स्टार गेम को आप अकेले या अन्य खिलाड़ियों के साथ खेल सकते हैं.
लूडो को दो तरह से खेला जा सकता है पहला तरीका ऑफलाइन माध्यम से लूडो खेलने का है और दूसरा तरीका ऑनलाइन माध्यम से लूडो खेलने का है ऑफलाइन माध्यम से आप मनोरंजन लेकर अपने दोस्तों फैमिली के साथ भी लूडो खेल सकते हैं या फिर आप अकेले खेल सकते हैं ऑनलाइन माध्यम से लूडो खेलने के लिए आपको दी गई लिस्ट में से अपने दोस्तों का चुनाव करके उनके साथ लूडो खेलना होगा.
यह लूडो एक ऑनलाइन माध्यम से खेला जाने वाला लूडो है जिसमें आपके फोन की स्क्रीन पर आपको लिस्ट दे दी जाएगी जिसमें आपके दोस्तों का चुनाव करना होता है जब आप दोस्त सेलेक्ट कर लेते हैं तब आप लूडो खेलने के लिए ओपन कर सकते हैं.
1. लूडो स्टार गेम कैसे खेलें ?
हम आपको यहाँ पर लूडो स्टार खेलने के कुछ स्टेप्स बता रहे है जिसके माध्यम से आप आसानी से इस गेम को खेल सकते हैं :
- इस लूडो गेम को खेलने के लिए सबसे पहले आपको अपने दोस्तों को चुनना पड़ेगा.
- जब आप अपने दोस्त को चुन लेंगे तब आपको लूडो खेलने के लिए लूडो में कलर को सेलेक्ट करना होता है.
- जब आप रंग को सेलेक्ट कर लेंगे तब आपको जितने भी खिलाडियों के साथ गेम को खेलना है वह सब एक एक करके अपनी अपनी बारी को आगे बढाते हुए चलते है.
- आपको यह याद रखना है की अगर आप सबसे ज्यादा स्कोर बनायेंगे तभी जीतेंगे इसलिए इस पुरे गेम को खेलते समय सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का प्रयास करना होगा.
- गेम खेलने के लिए आपको एक निश्चित समय सीमा दी जाती है इसी समय के अंतगर्त आपको ज्यादा स्कोर बनाना होता है और ज्यादा स्कोर बनाकर इस गेम को खेलकर जीतना होता है.
- इस तरह से आप इस लूडो गेम को खेलकर गेम को जीत सकते है और इसका आनंद अपने मित्र व परिवारजनों के साथ ले सकते है .
अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़े – लूडो गेम ऑनलाइन कैसे खेले ,4 नियम और 5 फायदे – नुकसान | Ludo game Online
2. लूडो स्टार की विशेषताएं
लूडो स्टार से जुडी कुछ विशेषताएं आपको बताने वाले है इन विशेषताओं के माध्यम से आपको लूडो के विषय में अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त हो जाएगी .
- विशेष रंगीन ग्राफिक्स विवरण.
- परिवार या दोस्तों के साथ खेलने की सुबिधा.
- अपने मनपसंद दोस्तों के साथ लूडो खेलने की सुबिधा.
- मल्टीप्लेयर खिलाडी.
- ऑनलाइन मध्याम से मल्टीप्लेयर गेम खेलने की सुबिधा.
- हार जीत का निर्णय.
- इस लूडो को फ्री में डाउनलोड करने की सुबिधा.
3. लूडो स्टार गेम की संपादक रेटिंग
लूडो स्टार रेटिंग से यह पता चलता है की इस गेम को कितने लोगों को पसंद आया और कितने लोगो ने इसे डाउनलोड किया है यह गेम एक स्वतंत्र बोर्ड गेम है इसको खेलने पर आपके बचपन की यादें लौट आती है इसे खेलते समय ऐसा प्रतीत होता है की जो बचपन में बीत गया है वह आज फिर सामने चल रहा है.
-
- लूडो स्टार की 2.0 सुबिधायें उपलब्ध करवाता है .
- ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम को खेलने की उपलब्धता .
- लूडो स्टार गेम एक डाइस गेम है जो 2 से 4 खिलाड़ी भी खेल सकते है .
FAQ: लूडो स्टार
क्या लूडो में पैसे जीत सकते है ?
कौन सा गेम सबसे अच्छा है ?
लूडो में खेलने के लिए कितने रंग होते है ?
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने आपको लूडो स्टार क्या होता है ? यह कब से खेला जा रहा है ? तथा यह कैसे खेला जाता है इसके बारे में आपको विस्तार से जानकारी दी गयी है इसके साथ ही आप को यह भी बताया है कि स्टार लूडो खिलाड़ियों का चयन करके आसानी से खेल सकते हैं.
लूडो खेलने तथा आसानी से कैसे लूडो जीता जाता है इसका सबसे आसान तरीका बता दिया है जैसा की आपको ऊपर दिए गये लेख में बताया गया है की लूडो कितना प्रचलित और प्रसिद्ध गेम है.
यह लूडो गेम वर्तमान समय में भी टॉप पोजीशन पर चल रहा है तो आपको लूडो से संबधित जानकारी दे दी गयी है अगर आपने इस लेख को ध्यान्पुर्वक पढ़ा होगा तो आपको सम्पूर्ण जानकारी अवश्य ही मिल गयी होगी .